121 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

एनटीपीसी ¨सगरौली के सीएसआर अनुभाग द्वारा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एके जाडली और संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी एमएम साब्दे के निर्देशन में मोबाइल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना के समीपवर्ती प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल कोटा पुनर्वास में बच्चों हेतु आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 09:23 PM (IST)
121 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
121 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : एनटीपीसी ¨सगरौली के सीएसआर अनुभाग द्वारा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एके जाडली और संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी एमएम साब्दे के निर्देशन में मोबाइल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना के समीपवर्ती प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल कोटा पुनर्वास में बच्चों हेतु आयोजित मोबाइल चिकित्सा शिविर में 121 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। संजीवनी चिकित्सालय के डा. प्रज्ञा ¨सह और बीएस लोधी द्वारा बच्चों को चिकित्सालय से दवा उपलब्ध कराई। शिविर का संयोजन मानव संसाधन एके चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी