जांच में मिली अनियमितता, पांच को नोटिस

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 07:12 PM (IST)
जांच में मिली अनियमितता, पांच को नोटिस

सोनभद्र : जनपद में एक बार फिर से अवैध खनन जोर पकड़ने लगी है। वैसे इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग की टीम लगातार छापेमारी भी कर रही है।

खनन अधिकारी एके सेन ने अपने दलबल के साथ शनिवार की देर शाम डाला व उसके आसपास के खनन क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक पत्थर खदानों की जांच की।

श्री सेन ने बताया कि जांच के दौरान कई स्तरों पर गड़बड़ी मिली। जिस पर

संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर सुधार की बात कही गई है। इसके अलावा ओवरलोड वाहनों पर भी खनन विभाग द्वारा लगातार अभियान जारी है, जिसके तहत ओवर लोड में छह ट्रकों पर कार्रवाई भी की गई। सर्वेयर वीपी शुक्ल ने बताया कि खदानों में बिना अनुमति के पोकलेन चलाने की अनुमति किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी। अगर कोई भी ऐसा करता मिल गया तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ सर्वेयर डीके शर्मा, राजनाथ, रामाश्रय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी