सपा जिलाध्यक्ष के बेटे समेत दो की मौत, विधायक समेत 245 संक्रमित

गुरुवार रात सीएमओ को प्राप्त 2293 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 198 एंटीजन जांच में 47 कुल 245 रोगी मिले हैं। इसमें सिधौली विधायक डा. हरगोविद भार्गव व उनकी पत्नी और दो बचे भी संक्रमित हो गए हैं। जिला अस्पताल में 90 वर्ष की महिला संक्रमित मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:24 PM (IST)
सपा जिलाध्यक्ष के बेटे समेत दो की मौत, विधायक समेत 245 संक्रमित
सपा जिलाध्यक्ष के बेटे समेत दो की मौत, विधायक समेत 245 संक्रमित

सीतापुर : जिले में कोरोना रोगियों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह अटरिया के हिद अस्पताल में सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव के बेटे प्रदीप यादव व तंबौर में पेट्रोल पंप मैनेजर अरविद वर्मा की मौत हो गई। इन्हें कोविड पाजिटिव पाए जाने पर शुक्रवार सुबह ही जिला अस्पताल से रेफर किया गया था।

गुरुवार रात सीएमओ को प्राप्त 2293 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 198, एंटीजन जांच में 47 कुल 245 रोगी मिले हैं। इसमें सिधौली विधायक डा. हरगोविद भार्गव व उनकी पत्नी और दो बच्चे भी संक्रमित हो गए हैं। जिला अस्पताल में 90 वर्ष की महिला संक्रमित मिली है। महिला अस्पताल में एक कर्मी संक्रमित हो गई है। इसी तरह पीएचसी मीरानगर, सीएचसी रामपुर मथुरा, लहरपुर, महोली, महमूदाबाद, कमलापुर में भी स्वास्थ्य कर्मियों का स्टाफ संक्रमित हो गया है। आरएमपी डिग्री कालेज, जीडीसी खैराबाद व रामगढ़ चीनी मिल में भी कोरोना के रोगी पाए गए हैं। इसी तरह जिले के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के नए रोगी मिले हैं। ठठेरीटोला लहरपुर, नरोत्तमनगर सिधौली, बेहटा के चंदीभानपुर में कोरोना के कई रोगी मिले हैं।

यहां भी कई हुए पाजिटिव : एपीटीसी, हेड पोस्ट ऑफिस, खाद्य सुरक्षा, रेल, मत्स्य विभाग में और जिला महिला अस्पताल के वन स्टाप सेंटर में एक कर्मी संक्रमित हुआ है।

शहर में मिले 86 केस : जेल रोड पर एक परिवार के 12 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें एक महिला व पुरुष बुजुर्ग हैं। इसी तरह घूरामऊ बंगला एक व सिविल लाइन में तीन केस मिले हैं। मुंशीगंज, कटेहली बाग, नई बस्ती, तरीनपुर, जेल रोड, पांडेयनगर, मुंशीगंज, प्रेमनगर, गंगा मिश्र नगर, शिवपुरी, ब्रम्हपुरी, आर्यनगर, सुदामापुरी, रोटी गोदाम, गोपालनगर, श्यामनाथ, हैप्पीहोम, सब्जी मंडी तामसेनगंज, गुरुद्वारा, विजय लक्ष्मीनगर, विजय लक्ष्मीनगर, घंटाघर, भार्गव कालोनी, बुधनगर, आगा कॉलोनी, श्रीनगर कालोनी, सदर, शीश महल कालोनी, आदर्श नगर में भी कोरोना के रोगी मिले हैं। एसीएमओ डा. उदय प्रताप सिंह ने बताया, शहर में करीब 86 नए रोगी मिले हैं। इसमें 41 रोगी होम क्वारंटाइन कराए गए हैं, जबकि शेष रोगी इधर-उधर अस्पतालों में पहले से भर्ती हैं।

एंटीजन जांच में 47 केस मिले : बिसवां में 24, पहला में 10, रेउसा में छह, खैराबाद में पांच, पिसावां व हरगांव में एक-एक रोगी मिला है।

रेफर रोगी को नहीं मिल रहा बेड : जिला अस्पताल एल-2 प्रभारी डिप्टी सीएमओ डा. सुनील कुमार ने बताया, भर्ती रोगियों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। तीन रोगियों को रेफर किया है, पर उन्हें बेड नहीं मिल पा रहा है। खैराबाद एल-2 प्रभारी डा. रमाशंकर यादव ने बताया, उनके यहां 30 बेड हैं। इसमें 29 रोगी भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी