डीएम को मिले एक व्यक्ति के पांच पुत्रों के समाजवादी पेंशन के आवेदन

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 08:04 PM (IST)
डीएम को मिले एक व्यक्ति के पांच पुत्रों के समाजवादी पेंशन के आवेदन

सीतापुर: महोली ब्लाक के चिन्हारा गांव में हो रही खुली बैठक में अचानक पहुंचे डीएम को समाजवादी पेंशन योजना में लाभार्थियों की प्रस्तावित सूची में पांच आवेदनकर्ता ऐसे मिले जो सभी सगे भाई थे। इसके अलावा एक आवेदनकर्ता 20 बीघा जमीन को जोतकार मिला। ऐसे ही कई और अपात्र डीएम को केवल इसी एक गांव में मिले हैं। इसी तरह शनिवार को सीडीओ, एडीएम के साथ ही सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार और जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी लिया ग्राम पंचायतों में हो रहीं खुली बैठकों का जायजा लिया है।

समाजवादी पेंशन आवेदनों में केवल पात्रों के चयन के लिए ग्राम पंचायतों में हो रहीं खुली बैठकों का जायजा लेने के लिए डीएम ने शनिवार को सभी अधिकारियों से निरीक्षण कराया है। इसी क्रम में उन्होंने भी कई गांवों की खुली बैठकों में पहुंचकर मौका देखा है। डीएम जय प्रकाश सिंह ने बताया कि महोली क्षेत्र में चिन्हारा गांव में हो रही खुली बैठक में आवेदकों की प्रस्तुत सूची में देखा गया कि इसमें एक बाप के 5 पुत्रों ने भी आवेदन किया है। इसके अलावा ऐसे आवेदनकर्ता भी मिले, जिनके नाम 20 बीघा कृषि जमीन व टै्रक्टर आदि वाहन हैं। इस तरह गांवों की खुली बैठकों में योजना के आवेदनकर्ताओं की सूचियां प्रस्तुत की जा रही हैं, आपत्ति मिलने के बाद चयन सूची तैयार की जाएगी। यह सभी बैठकें 30 सितंबर तक होनी हैं।

chat bot
आपका साथी