'पुलिस ने मारा, डिटर्जेंट पिलाने की कोशिश की'

सीतापुर : सांसद कौशल किशोर ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे अभिरक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:31 PM (IST)
'पुलिस ने मारा, डिटर्जेंट पिलाने की कोशिश की'
'पुलिस ने मारा, डिटर्जेंट पिलाने की कोशिश की'

सीतापुर : सांसद कौशल किशोर ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे अभिरक्षा में मौत का मामला बताया है। उनका कहना है कि पुलिस ने ही गो¨वद को मारा है। वह अधमरा हो गया तो पुलिस ने ही उसको डिटर्जेंट पिलाने की कोशिश की। इसके बाद वह मर गया तो उसकी लाश को गांव के बाहर लाकर छोड़ दिया। उनकी टार्च भी वहीं रह गई। गांव की महिलाओं ने उसे देखा। इसके बाद यूपी 100 उसे सीएचसी ले गई। पुलिस ने भाई से जबरन तहरीर लिखवा ली और परिजनों पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया। सांसद का कहना है कि पुलिस की कार्यशैली से सरकार की फजीहत हो रही है। शनिवार को वह गांव जाएंगे और शोकसभा करेंगे। उनका कहना है कि इस मामले में जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होता तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी