झोपड़ी में बनते मिले देशी असलहे, मौके से एक को दबोचा

संसू पिसावां (सीतापुर) पुलिस ने गुरुवार को ललवापुर गांव के बाहर तालाब किनारे झोपड़ी मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 11:28 PM (IST)
झोपड़ी में बनते मिले देशी असलहे, मौके से एक को दबोचा
झोपड़ी में बनते मिले देशी असलहे, मौके से एक को दबोचा

संसू, पिसावां (सीतापुर) : पुलिस ने गुरुवार को ललवापुर गांव के बाहर तालाब किनारे झोपड़ी में अवैध असलहा निर्माण-बिक्री का मामला पकड़ा है। मौके पर एक बंदूक व दो तमंचा, कारतूस, दो खोखा और कई अर्ध निर्मित असलहे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया वांछित व संदिग्ध की तलाश के लिए बरगावां क्षेत्र में चेकिग चल रही थी। खबर मिलते ही ललवापुर पहुंचकर छापेमारी की गई। यहां पर पिपरी दिल्लीपति गांव के डाल सिंह को असलहा बनाते रंगे हाथ दबोच लिया गया। इस कार्रवाई में दारोगा मुहम्मद खालिद, हरिप्रकाश सिंह व हेड कांस्टेबल जंग बहादुर यादव, कांस्टेबल अश्वनी ढाका, रामवीर सक्सेना व कपिल दुबे शामिल रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया, डाल सिंह ने पूछताछ में कई अन्य सहयोगियों के भी नाम बताए हैं। अवैध असलहा बनाने के लिए वह सामग्री कहां से लाता था और फिर तैयार असलहों की सप्लाई कहां-कहां भेजता था। ये विस्तार से जानकारी दी है। जिसके तहत चैन से जुड़े संबंधित लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देने को पुलिस टीमें रवाना हो रही हैं। थानाध्यक्ष ने बताया, दबोचा गया आरोपित डाल सिंह लंबे समय से अवैध असलहा निर्माण व बिक्री कार्य में लगा है। इसके विरुद्ध पिसावां थाने में कुल चार मुकदमे हैं। संबंधित सभी मुकदमे आ‌र्म्स एक्ट के तहत लिखे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया, डाल सिंह शातिर एवं अभ्यस्त अपराधी है।

----------

मल्लापुर में हमले गोवंश की मौत

हरगांव (सीतापुर) : चंदरा मजरा मल्लापुर में गुरुवार को गोवंशीय पर धारदार हथियार से हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र का मवेशी खूंटे से छूट गया। जिसे कुछ लोगों ने घर लिया और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल मवेशी की मौत हो गई है। खबर पाकर एसडीएम लहरपुर प्यारेलाल मौर्य, सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव, इमलिया सुल्तानपुर थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, लहरपुर प्रभारी निरीक्षक रायसाहब द्विवेदी, महोली प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी व हरगांव प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी पहुंचे। घटना के बाद से आसपास के गांवों में तनाव की स्थिति है।

chat bot
आपका साथी