उत्कृष्ट कार्य के लिए ईएमटी व पायलट सम्मानित

सीतापुर : एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के पायलट (चालक) और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) ने शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 10:23 PM (IST)
उत्कृष्ट कार्य के लिए ईएमटी व पायलट सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य के लिए ईएमटी व पायलट सम्मानित

सीतापुर : एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के पायलट (चालक) और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) ने शनिवार को ईएमटी व पायलट दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व नगर विधायक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईएमटी व एंबुलेंस चालकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

नगर विधायक राकेश राठौर ने कहा कि एंबुलेंस चालकों और ईएमटी जिस तरह से सेवा भाव से काम कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। सभी कार्य उत्तम हैं लेकिन, कुछ लोग उत्तम में सर्वोत्तम हैं। ऐसे लोगों को सम्मानित करना निश्चित रूप से गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की जो भी मुश्किलें हैं, उनका निस्तारण अतिशीघ्र ही किया जाएगा। इसके अलावा जो मांगे हैं, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। समारोह में नगर विधायक राकेश राठौर ने ईएमटी जसवंत कुमार, सुषपाल और सुरेंद्र प्रताप मौर्य तथा पायलट सुनील और लालता प्रसाद को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व एंबुलेंस सेवा के लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे को केक खिलाकर ईएमटी-पायलट दिवस मनाया। इससे पूर्व ईएमटी व पायलट ने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी नगर विधायक को सौंपा। समारोह में एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक अविनाश पांडेय ने बताया कि जिले में 108 की 28 और 102 की 46 एंबुलेंस चल रही हैं। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट जेपी गुप्ता, एसीएमओ डॉ. बीसी पंत, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक अविनाश पांडेय सहित निधी दीक्षित, रूबेश लता, राजेंद्र, सुरेंद्र, अवधेश, अबरार अहमद, बालकृष्ण, प्रदीप कुमार, शोएब अहमद, शिवशंकर मिश्रा, उबैद तारिक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी