पढ़ाई व बोल चाल में प्रयोग करें ¨सधी भाषा

सीतापुर : उत्तर प्रदेश ¨सध अकादमी लखनऊ के तत्वावधान में शनिवार को झूलेलाल मंदिर प्रेम नगर में 'भारती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 10:14 PM (IST)
पढ़ाई व बोल चाल में प्रयोग करें ¨सधी भाषा
पढ़ाई व बोल चाल में प्रयोग करें ¨सधी भाषा

सीतापुर : उत्तर प्रदेश ¨सध अकादमी लखनऊ के तत्वावधान में शनिवार को झूलेलाल मंदिर प्रेम नगर में 'भारतीय प्रशासनिक सेवायें एवं ¨सधी भाषा' विषय पर कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य वक्ता मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर राजाराम भागवानी ने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ¨सधी भाषा द्वारा आइएएस बनने का मार्ग प्रशस्त्र किया जा सकता है। ¨सधी भाषा का भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 10 अप्रैल 1967 को सम्मिलित किया गया था। इसी ²ष्टि से 2017 ¨सधी भाषा का स्वर्ण जयंती वर्ष है। नई दिल्ली से आए डॉ. रवि प्रकाश टेकचंदानी ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक को चाहिए कि वह अपने बच्चों को ¨सधी विषय से पढ़ाए ओर भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए बच्चों को प्रेरित करें। जिससे ¨सधी समाज के युवा भी आईएएस बनकर देश सेवा में योगदान दे सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेठ हासाराम जगवानी द्वारा ¨सधी भाषा को बचाए जाने के लिए ¨सधी समाज के लोगों से आग्रह किया कि वह घर पर बोल चाल की भाषा में ज्यादा से ज्यादा ¨सधी भाषा का प्रयोग करे। इस दौरान उत्तर प्रदेश अकादमी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को आइएएस से संबंधित पुस्तक 'सत डींह' का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस दौरान राज जगवानी, जगदीश जगवानी, गणेश भोजवानी, नारायण दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी