मेधावियों को राज्यमंत्री ने दिया सम्मान

महमूदाबाद (सीतापुर) : जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। लगन व आत्मविश्वास के साथ कठिन परिश्र

By Edited By: Publish:Sun, 22 May 2016 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 11:22 PM (IST)
मेधावियों को राज्यमंत्री ने दिया सम्मान

महमूदाबाद (सीतापुर) : जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। लगन व आत्मविश्वास के साथ कठिन परिश्रम के साथ काम करने वालों को सफलता निश्चित मिलती है। माता-पिता से लेकर शिक्षकों एवं अन्य लोगों का सफलता में योगदान रहता है। यह बात समाज कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र ¨सह वर्मा ने सीता इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर डॉ. रामकुमार गिरि ने छात्र-छात्राओं से अनुशासित, संस्कारित, आज्ञापालक, विनम्र एवं स्वाध्यायी तथा आत्मविश्वास से लबरेज रहकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। राज्यमंत्री ने हाईस्कूल में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल करने वाले आयुष वर्मा, ऋषभ जायसवाल, चौथा स्थान पाने वाले अभिषेक रंजन को सम्मानित किया। संयुक्त रूप से छठा स्थान हासिल करने वाले निशांत ¨सह, नितीश मोहन, सुयश जैन तथा नवां स्थान पाने वाले अभिनव वर्मा और इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में पांचवां स्थान पाने वाली सुरेखा वर्मा, नवें स्थान पर रही तनु वंशवार, संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहे विशाल ¨सह, सोनम वर्मा को कॉलेज की तरफ से पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। मेधावियों को खेलने क लिए तीन क्रिकेट सेट, बैड¨मटन तथा वॉलीबाल सेट दिए गए।

इनसेट

इन्हें भी किया गया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह में 90 से लेकर 95.2 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 125 छात्र-छात्राओं, 163 शिक्षक-शिक्षिकाओं, तीनों वर्गों के 24 विभाग प्रमुखों, शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले शिक्षकों मनोज कुशवाहा, राजकुमारी वर्मा, अनीता वर्मा, रीता वर्मा, रमेश शर्मा आदि को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी