फर्जी शिक्षकों पर हाथ डालने से कतरा रही पुलिस

जिले में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों की बर्खास्तगी 4 दिसबंर को बेसिक शिक्षा विभाग ने कर दिया था। इन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया था। बावजूद करीब एक माह बाद अभी तक इन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 10:47 PM (IST)
फर्जी शिक्षकों पर हाथ डालने से कतरा रही पुलिस
फर्जी शिक्षकों पर हाथ डालने से कतरा रही पुलिस

सिद्धार्थनगर : जिले में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों की बर्खास्तगी 4 दिसबंर को बेसिक शिक्षा विभाग ने कर दिया था। इन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया था। बावजूद करीब एक माह बाद अभी तक इन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है। जबकि संबंधित बीईओ का दावा है कि वे मुकदमा दर्ज कराने के लिए संबंधित थाने को तहरीर दे चुके हैं।

जिले में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वालों की संख्या पांच सौ से कम नहीं है। पिछले साल अगस्त में 38 फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं। इनमें से मात्र चार ही गिरफ्तार किए जा सके हैं। दुबारा दिसंबर में 12 और शिक्षक पकड़े गए। अभी तक विभाग ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया। अभी दो दिन पहले 28 फर्जी शिक्षकों की पहचान हुई है। इन्हें विभाग ने नोटिस जारी किया है। खंड शिक्षाधिकारी बर्डपुर गोपाल जी मिश्रा का कहना है कि तहरीर दी गई थी, मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। सीओ सदर दिलीप कुमार ¨सह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। पता कराकर कार्रवाई की जाएगी।

.......

यह शिक्षक किए जा चुके हैं बर्खास्त

दिसंबर में जिन 12 शिक्षकों को बर्खास्त किया है, उनमें किरन पांडेय सहायक अध्यापक प्रावि कपिलवस्तु, कुमकुम त्रिपाठी सहायक अध्यापक प्रावि तिघरा निवासी महरी, सुमन भारती सहायक अध्यापक , प्रावि देवलहा ग्रांट, प्रियंका ¨सह सहायक अध्यापक प्रावि बगही जोगाडीह, कुमारी रूबी ¨सह सहायक अध्यापक प्रावि लालतोल, प्रियंका ¨सह सहायक अध्यापक प्रावि श्रीनगर, कुमारी प्रिया ¨सह प्रावि घरूआर, कुमारी रूमी ¨सह सहायक अध्यापक करौंदा नानकार, कुमारी प्रियंका ¨सह, प्रावि नेवतर, रजिया खातून सहायक अध्यापक प्रावि नंदनगर, अनीसा सहायक अध्यापक प्रावि कटहना प्रथम, कुमारी ¨पकी ¨सह सहायक अध्यापक प्रावि खेतवल तिवारी शामिल हैं।

.........

सभी खंड शिक्षाधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। मुकदमा क्यों दर्ज नहीं हुआ पता कराया जाएगा। लापरवाही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राम¨सह, बीएसए

chat bot
आपका साथी