एसडीएम ने की अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामारी

कुशीनगर : जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार की अगुवाई में गठित टीम द्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:32 PM (IST)
एसडीएम ने की अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामारी
एसडीएम ने की अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापामारी

कुशीनगर : जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार की अगुवाई में गठित टीम द्वारा शनिवार को कप्तानगंज उपनगर के आधा दर्जन अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापामारी की गई। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही संचालक फरार हो गए। टीम ने सभी केंद्रों की जांच की, कमी पाए जाने पर नोटिस जारी किया। जांच टीम ने सच्चिदानंद अल्ट्रासाउंड सेंटर डीसीएफ चौक, मनसा अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित आधा दर्जन केंद्रों के उपकरणों, सफाई व आवश्यक कागजात को देखी। सभी केंद्रों पर अलग-अलग कमी के अलावा ¨लग जांच न करने का बोर्ड भी नहीं मिला। मनसा अल्ट्रासाउंड केंद्र पर डाक्टर उपलब्ध नहीं थे। छापामारी की सूचना मिलते ही कस्बा में संचालित अधिकांश पैथोलाजी, नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मच गया। छापामारी के दौरान दौरान सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एसके गुप्ता, संदीप गोंड, शैलेष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

----

अल्ट्रासाउंड केंद्रों का कागजात कब्जे में लिया

दुदही, कुशीनगर: एसडीएम प्रमोद कुमार ने दुदही सीएचसी के बगल में कई वर्षों से संचालित दो रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच की। उन्होंने दो चिकित्सकों के साथ अभिलेखों की जांच किया और चिकित्सक की डिग्री, रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति साथ लेते गए। दूसरी ओर गैर रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक ताला बंद कर फरार हो गए। सीएचसी प्रभारी डा. एके पाण्डेय व डा. नीतिन के साथ कृष्णा डाइग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंच एसडीएम ने चिकित्सक के संबंध में जानकारी ली। केंद्र संचालक ने बताया कि वे तीन दिन की छुट्टी पर गए हैं। एसडीएम ने मरीज रजिस्ट्रेशन रजिस्टर, अल्ट्रासाउंड केंद्र के पंजीयन अभिलेख की जांच की। जयश्री डाइग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड केंद्र के अभिलेख की जांच करने के बाद कन्या भ्रूण परीक्षण न करने की सख्त हिदायत दी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी कागजात वैध मिले हैं।

chat bot
आपका साथी