हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन में निकली झांकी

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गणतंत्र दिवस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन में ध्वजारोहरण किया। जनपद में विभिन्न कार्यक्रम हुए। सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर लोगों ने झंडा फहराया। सामूहिक राष्ट्रगान किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 11:06 PM (IST)
हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन में निकली झांकी
हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन में निकली झांकी

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गणतंत्र दिवस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन में ध्वजारोहरण किया। जनपद में विभिन्न कार्यक्रम हुए। सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर लोगों ने झंडा फहराया। सामूहिक राष्ट्रगान किया। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड में जवानों की टोलियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। आकर्षक झांकियां निकाली गई। उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उसका बाजार के बैंड ग्रुप के कलाकार रवि ने बांसुरी से राष्ट्रगान धुन निकाल कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण व परेड की सलामी लिया।डीएम ने कहा संविधान में तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज बनाया गया है। तिरंगा के सभी रंग का अपना महत्व है। इसके मान को बनाए रखना होगा। कोरोना काल में पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।

प्रथम परेड कमांडर की भूमिका में सीओ अखिलेश वर्मा रहे। द्वितीय कमांडर प्रतिसार निरीक्षक ब्रह्मादेव उपाध्याय व तृतीय कमांडर की जिम्मेदारी एसआइ श्रीनिवास तिवारी ने निभाई। प्लाटून नंबर एक के कमांडर एसआइ राघवेंद्र यादव व प्लाटून दो के कमांडर पप्पू कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस के जवानों ने ध्वज को सलामी दी। बाद में इन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इसके बाद क्रम से प्लाटून नंबर, नागरिक पुलिस, सीईआर, पुलिस लाइन, महिला पुलिस, एसएसबी,आठ में मोटर साइकिल दस्ता, वायरलेस वाहन, एफएसएल, यूपी 112, एंटी रोमियो, स्वाट टीम, फायर सर्विस, दंगा नियंत्रण और यातायात पुलिस के जवानों ने सलामी दी। महिला आरक्षी अंजली पांडेय ने गीत प्रस्तुत किया। एसडीजे हाईस्कूल, डीएवी एजुकेशनल एकेडमी, सिंहेश्वरी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने पिरामिड बनाकर ध्वज को सलामी दी। संचालन राणा प्रताप सिंह ने किया। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, एएसपी सुरेश चंद्र रावत, सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

..

इन्हें किया पुरस्कृत

मुख्य आरक्षी मुन्ने खान को पुलिस महानिदेशक की ओर से उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न , एसआइ रविकांत मणि त्रिपाठी को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए प्रशंसा चिह्न (हीरक), अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 लखनऊ की ओर से सब कमांडर पीआरवी 1509 मृत्युंजय, पायलट ओंकार नाथ पांडेय, कमांडर पीआरवी 3568 मुकेश, हरिकेश यादव, सूर्यप्रकाश सिंह, पायलट हरिप्रसाद गौड़, अनिल उपाध्याय व कुंजेश गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर की ओर साइबर मामलों के उल्लेखनीय पर्दाफाश पर एसआइ दुर्गा प्रसाद व आरक्षी अतुल चौबे को प्रशस्ति पत्र दिया गया। एसओ मोहाना जयप्रकाश दुबे, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी अमित कुमार को उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया गया। प्रथम परेड कमांडर सीओ अखिलेश वर्मा, वीरेंद्र पासवान, अजय कुमार गुप्ता, अजय सिंह, महेश शर्मा, शाइस्ता खान, शैलेश कुमार बाजपेयी को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

chat bot
आपका साथी