कैंडल मार्च निकाल दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर विरोध-प्रदर्शन एवं जवानों को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है। कैंडल मार्च के जरिये जहां जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं हमले से आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 10:49 PM (IST)
कैंडल मार्च निकाल दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकाल दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

सिद्धार्थनगर : पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर विरोध-प्रदर्शन एवं जवानों को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है। कैंडल मार्च के जरिये जहां जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं हमले से आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया।

अग्रहरि समाज के तत्वावधान में मंदिर चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। अशोक अग्रहरि, सुगंध अग्रहरि, शशि प्रकाश, श्याम सुंदर अग्रहरि, शंभू अग्रहरि, अजीत कुमार, लालजी, राजीव अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

बढ़नीचाफा प्रतिनिधि के अनुसार चौराहे पर शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। छोटे-छोटे बच्चों समेत हर आयु वर्ग के लोग शामिल रहे। पाकिस्तान, उसके प्रधानमंत्री इमरान खान, आतंकी मसूद अजहर का पुतला फूंका गया। हियुवा के ब्लाक अध्यक्ष धर्मराज वर्मा, महेन्द्र सोनी, राजेन्द्र वर्मा, इनाम अली, पंकज अग्रहरि, मनीष श्रीवास्तव, कपिलदेव गुप्ता, फूलचंद्र, बाबूराम, तुलसी चौहान आदि मौजूद रहे।

औराताल प्रतिनिधि के मुताबिक रामवृक्ष चौराहे पर आतंकी हमले को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । युवा भाजपा नेता सर्वेश पाण्डेय के नेतृत्व में पाकिस्तान व आतंकी सरगना मसूद अजहर का पुतला जलाया गया। पवन, जनक, हारून, हबीबुर्रहमान, मयंक पाण्डेय, जहीरूल हसन, जीशान अहमद, उस्मान अहमद, लालजी, गोली पाण्डेय, अजय मोहन समेत बड़ी संख्या में लोग विरोध-प्रदर्शन में शामिल रहे।

.......

पकड़ी प्रतिनिधि के अनुसार आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा। मंगलवार को पकड़ी चौराहे पर हिन्दू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अक्षय तिवारी के नेतृत्व में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने पाकिस्तानी पीएम व आतंकी अजहर मसूद का पुतला फूंका। आतंकी हमले के विरोध में दर्जनों लोग सड़क पर उतर आए,पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए ।पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीता देवी ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने धोखे से हमारे वीर सैनिकों को मारा है।अभिषेक पाठक,दिनेश,राजकुमार,विजय, अर्जुन,अनिल ,रविशंकर, प्रदीप,शुभम, चंद्रमणि त्रिपाठी,संजय,सुनील,श्रीकांत,अंकित,आदि ने भारत सरकार से पाकिस्तानी आतंकवादियों के जल्द से जल्द सम्पूर्ण खात्मे की अपील की।

.........

बर्डपुर प्रतिनिधि के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले को लेकर बर्डपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 8 के ग्रामीणों ने पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि शहादत हुए नौजवानों को हुए हमला को लेकर पीएम कठोर कार्यवाही करके पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा दे तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर समाजसेवी मोहित मिश्रा, सिविल कोर्ट बार एसोसिएश पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, रितेश मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा आदि लोगों ने शहीदों को सहादत पे कैंडल मार्च व पुतला फूंका।

..........

कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

शोहरतगढ़ : नेपाल बार्डर के कोटिया बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान हियुवा जिला महामंत्री व सदस्य जिला पंचायत अजय ¨सह, अनिल जायसवाल, लवकुश गौड़, रामजी जायसवाल, विरेन्द्र कमलापुरी, राजू चौबे, शैलेन्द्र अग्रहरि, गौतम कसौधन, सत्येन्द्र कमलापुरी, अमित अग्रहरि, हरिवंश तिवारी, राजेश शर्मा, शिवप्रसाद कमलापुरी, श्रीराम अग्रहरि, वासदेव कसौधन, गोपाल जायसवाल, लालाबाबू अग्रहरि, सोनू कमलापुरी, इन्द्रलाल अग्रहरि, शिवपूजन वरूण, कमलेश यादव, संतोष विश्वकर्मा, गोलू अग्रहरि, विजय कसौधन, सोहन कमलापुरी आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी