उफान पर राप्ती नदी, बाढ़ का खतरा

राप्ती नदी उफान पर आ गई है। शाहपुर-भोजपुर बांध पर दबाव बढ़ रहा है। बेतनार के पास जर्जर बांध को बचाने के लिए विभाग ने आनन-फानन में काम शुरू करा दिया है। फिलहाल खतरा अभी बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 09:32 PM (IST)
उफान पर राप्ती नदी, बाढ़ का खतरा
उफान पर राप्ती नदी, बाढ़ का खतरा

सिद्धार्थनगर : राप्ती नदी उफान पर आ गई है। शाहपुर-भोजपुर बांध पर दबाव बढ़ रहा है। बेतनार के पास जर्जर बांध को बचाने के लिए विभाग ने आनन-फानन में काम शुरू करा दिया है। फिलहाल खतरा अभी बना हुआ है।

शाहपुर-भोजपुर बांध के अधूरे गैप मरम्मत को लेकर महकमा गंभीर नहीं है। आपदा के नाम पर विभाग में खेल शुरू हो गए है। तेजी से बढ़ते जलस्तर को देख सिचाई विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर बांध को बचाने की जुगत में लग गए हैं। बांध पर नदी के बढ़ते दबाव के कारण लुगरेडीह, केशवाजोत, लेड़सर, जहदा मुस्तहकम, रमवापुर जगतराम, सेखुई सेनापति आदि को खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं गागापुर, बिजौरा, सिगारजोत, सफीपुर, परसोहिया तिवारी, जूड़ीकुइयां, बेतनार, खंता, रोहाव बुजुर्ग, दखिन्हवा सिकन्दरपुर, मनिकौरा गांवों के सीवान में पानी भर गया है। शाहपुर-सिगारजोत मार्ग पर बेलवा व जूड़ीकुइयां के पास दो फिट पानी सड़क पर बह रहा है। आवागमन बाधित हो गया है। अवर अभियंता सिचाई निर्माण खंड कालिका प्रसाद ने बताया कि बांध को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। बम्बू कैरेट बनवाकर उसमें सीमेंट की बोरियों में ईंट आदि भर बांध के किनारे भरा जा रहा है। अन्य कटान स्थलों पर भी नजर रखी जा रही है।

..

बूढ़ी राप्ती में भी उफान

बिस्कोहर : इटवा तहसील क्षेत्र में बूढ़ी राप्ती का जलस्तर पर भी तेजी से बढ़ने लगा है। परसोहन पुल के आसपास इलाके में हर तरफ पानी दिख रहा है। डेंगहर, परसोहन, लमुइया, इमलिया, नौडिहवा, बसतंपुर, बेलभरिया आदि गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। डेंगरहर के पश्चिम बांध पर नदी दबाव बना रही है। यह बांध पहले भी कट चुका है।

chat bot
आपका साथी