कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम

सिद्धार्थनगर : धोबहा बाजार में आयोजित दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन मंगलवार को लगभग दो दर्जन मुकाबले हुए। जिसमें पहलवानों ने पूरा दमखम दिखाया। अपने-अपने दांव दिखाते हुए प्रतियोगी को चित करते हुए पहलवानों ने खूब वाहवाही बटोरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:54 PM (IST)
कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम
कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम

सिद्धार्थनगर :

धोबहा बाजार में आयोजित दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन मंगलवार को लगभग दो दर्जन मुकाबले हुए। जिसमें पहलवानों ने पूरा दमखम दिखाया। अपने-अपने दांव दिखाते हुए प्रतियोगी को चित करते हुए पहलवानों ने खूब वाहवाही बटोरी।

दूसरे दिन के दंगल का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण यादव द्वारा फीता काटकर तथा पहलवानों का हाथ मिला कर किया गया। इसके बाद पहली कुश्ती देवा थापा काठमांडु व भूकंप पहलवान राजस्थान के बीच हुई। पहलवानों ने उदघाटनकर्ता व आयोजक तसव्वर हुसेन को साफा बाध कर स्वागत किया। दूसरा मुकाबला गुड्डू पहलवान देवरिया व ठाकुर पहलवान हिमांचल के बीच हुआ। दस मिनट की कुश्ती में गुड्डू पहलवान ने तीन मिनट में ही विपक्षी को ढेकुली दांव से चित करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। बाबा भूलनदास अयोध्या व विक्की पहलवान बरेली के बीच हुए मुकाबले में विक्की ने धोबी दांव लगा कर भुलनदास को चित कर दिया। मोनिस पहलवान सहारनपुर व बजरंगी पहलवान बरेली के बीच हुई कुश्ती में बजरंगी ने मोनिस को बहेली दांव लगा कर पटखनी दी।

अन्य मुकाबले में देवा थापा ने पंजाब के पहलवान जगदीश पोला, दिल्ली के पहलवान बजरंगी ने देहरादून के तूफान, नवाब पहलवान ने टाइगर राणा को पटखनी देते हुए अपने सिर जीत का सेहरा बंधवाया।

कुश्ती का समापन पूर्व मंत्री मालिक कमाल यूसुफ द्वारा किया गया। संबोधन में उन्होंने कहा कि कुश्ती प्राचीन खेल हैं, समय-समय ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे प्राचीन खेल का महत्व बना रह सके। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। प्रधान तसव्वर हुसैन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। हरिओम यादव, परमात्मा प्रसाद मिश्र, दौलत चौधरी, रमेश प्रधान, जीतेन्दर प्रधान, सुखराम यादव, कैलाश चंद्र, इमरान, बब्लू मलिक, जिब्रील, मधुरश्याम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी