आयकर अधिकारी बन व्यापारी से ठगी

पुत्र ने मोबाइल से कार की फोटो भी खींची है। एसओ शोहरतगढ़ राम आशीष यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 06:04 AM (IST)
आयकर अधिकारी 
बन व्यापारी से ठगी
आयकर अधिकारी बन व्यापारी से ठगी

सिद्धार्थनगर : थाना क्षेत्र के चोराड़ चौराहे के बगल में बिल्डिग मैटेरियल व्यापारी से दो उचक्कों ने शुक्रवार को पांच हजार रुपये की ठगी की। दोनों उचक्के नीले रंग की लग्जरी कार से दुकान में आयकर अधिकारी बन कर पहुंचे थे। रजिस्ट्रेशन नंबर छिपाने के लिए कार के नंबर प्लेट पर कागज चिपकाया गया था।

चोराड़ गांव निवासी विजय पाल की दोपहर में भोजन करने के लिए घर गए थे। दुकान पर पुत्र मौजूद रहा। दुकान के सामने कार आकर रुकी। उसमें से दो लोग दुकान में आए। अपने को आयकर विभाग का अधिकारी बताते हुए डांटने लगे। मोबाइल छीन लिया। कैशबाक्स में रखे करीब पांच हजार रुपये निकाल लिए। पुत्र ने मोबाइल से कार की फोटो भी खींची है। एसओ शोहरतगढ़ राम आशीष यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी