विपुल शुक्ला बने अभाविप के नगर मंत्री

रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया गया। संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिषद के जिला संगठन मंत्री आकर्षण ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना सन 1949 में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:21 AM (IST)
विपुल शुक्ला बने अभाविप के नगर मंत्री
विपुल शुक्ला बने अभाविप के नगर मंत्री

सिद्धार्थनगर: रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया गया। संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिषद के जिला संगठन मंत्री आकर्षण ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना सन 1949 में हुई। 70 वर्षों से यह छात्र संगठन छात्र हित, देश हित एवं समाज हित के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में विद्यार्थी परिषद आज देश भर में कार्य कर रहा है। छात्रों के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को विकसित करने का कार्य कॉलेज परिसरों में किया जा रहा है।

जिला प्रमुख डॉ रत्नाकर पांडेय ने सर्वसम्मत से नौगढ़ नगर इकाई के नगर मंत्री के रूप में विपुल शुक्ला के नाम की घोषणा की तथा नगर सह मंत्री के रूप में जतिन चौबे, राघवेंद्र यादव, अखिलेश राय एवं मनीष चौधरी के नाम की घोषणा की। जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई। नवीन सत्र की नगर इकाई में नगर कला मंच प्रमुख के रूप में मेराज आलम के नाम की घोषणा की तथा नगर एस.एफ.डी प्रमुख के रूप में विश्वास उपाध्याय को घोषित किया। नगर सोशल मीडिया प्रमुख सत्यम पांडेय को बनाया गया। नौगढ़ तहसील संयोजक प्रांशु त्रिपाठी को बनाया गया। जय किसान भट्ट, अभिनव त्रिपाठी, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी