Move to Jagran APP

CCSU: 12वीं पास स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, नए सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कोर्स के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया

Chaudhary Charan Singh University सीबीएसई और आइएससी में मिलाकर करीब 15 हजार विद्यार्थी कक्षा 12वीं में हैं जिनके परिणाम 10 मई के आस-पास जारी होने की संभावना है। सीबीएसई और आइएससी के साथ ही यूपी बोर्ड के भी विद्यार्थी बड़ी संख्या में इस वर्ष सीयूईटी के जरिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं। पंजीकरण विवि की वेबसाइट से कर सकते हैं।

By Amit Tiwari Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 28 Apr 2024 09:39 AM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:39 AM (IST)
Meerut News: स्नातक पाठ्यक्रमों में नए सत्र में प्रवेश के पंजीकरण आज से

जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण रविवार 28 अप्रैल से करा सकते हैं। विश्वविद्यालय ने प्रवेश पार्टल सक्रिय कर दिया है। विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित सभी स्नातक और स्नातक स्तरीय सभी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in करा सकते हैं।

loksabha election banner

पिछले वर्ष की ही तरह विश्वविद्यालय ने इस वर्ष भी विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में प्रवेश पंजीकरण के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन 2024-25 के लिंक पर क्लिक करने के बाद परिसर और कालेजों में पंजीकरण के लिए अलग-अलग लिंक मिलेगा।

एक ही पंजीकरण शुल्क पर परिसर व कालेजों के पंजीकरण

विश्वविद्यालय ने पंजीकरण की व्यवस्था परिसर व कालेजों के लिए अलग-अलग जरूर कर दी है लेकिन विद्यार्थी एक ही पंजीकरण शुल्क में दोनों पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। जिस भी पोर्टल पर पहले पंजीकरण कराएंगे वहां बनी यूजर आइडी और पासवर्ड ही दूसरे पोर्टल पर पंजीकरण के लिए इस्तेमाल होगी।

ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price: घटते-घटते फिर चढ़ गए सोने के दाम, चांदी की चमक भी हुई तेज, जानिए क्या है आज का भाव

विद्यार्थी परिसर व कालेजों में पोर्टल पर अधिकतम तीन-तीन पाठ्यक्रमों व कालेज या विभाग का चयन कर सकते हैं। यानी विद्यार्थी तीन कालेज में तीन पाठ्यक्रम या तीन विभाग में तीन पाठ्यक्रम में अपना पंलीकरण करा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: 41 डिग्री तापमान में भक्तों की आस्था, तेज धूप और तपती धरती पर नंगे कदमों से दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

यूपी बोर्ड में सव लाख अभ्यर्थी हैं सफल

सीसीएसयू के अंतर्गत आने वाले मेरठ मंडल के छह जिलों में यूपी बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले सवा लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीए, बीकाम और बीएससी गणित, बायोलाजी, सांख्यिकी व कृषि में करीब 1.32 लाख सीटें हैं।

जिलों में पाठ्यक्रमवार सीटें

जिला, बीए, बीकाम, गणित, बायोलाजी, सांख्यिकी, कृषि

  • मेरठ - 12,380 - 5,630 - 5,420 - 2,160 - 210 - 1,020
  • बागपत - 9,930 - 9,434 - 960 - 1,740 - 135 - 180
  • बुलंदशहर - 13,134 - 5,600 - 2,020 - 1,920 - 140 - 240
  • गाजियाबाद - 12,224 - 5,840 - 890 - 1,650 - 40 - 00
  • हापुड़ - 12,114 - 5,000 - 1,200 - 1,620 - 00 - 240
  • गौतमबुद्ध नगर - 11,954 - 5,060 - 1,020 - 840 - 00 - 120

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.