शातिर अपराधियों की सूची जाएगी चुनाव आयोग

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस विभाग से सूचनाएं मांगी जा रही है। सूची तैयार की जा रही है। इनामिया अपराधियों की पूरी पड़ताल करने के लिए कहा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 10:25 PM (IST)
शातिर अपराधियों की सूची जाएगी चुनाव आयोग
शातिर अपराधियों की सूची जाएगी चुनाव आयोग

सिद्धार्थनगर : निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस विभाग से सूचनाएं मांगी जा रही है। सूची तैयार की जा रही है। इनामिया अपराधियों की पूरी पड़ताल करने के लिए कहा गया है। गुंडा एक्ट व जिलाबदर की कार्रवाई के संबंध में पूछा गया है। कितने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है, इसका डाटा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। एक इनामिया आरोपित वांछित है। जिले में 363 अपराधियों का पुलिस ने आपराधिक इतिहास खोला है। 20 फरवरी तक सभी सूचनाएं आयोग को भेजी जानी है।

चुनाव आयोग ने पुलिस चुनाव सेल से कई सूचनाएं मांगी है। चुनाव सेल भी सभी जानकारी एकत्र कर रहा है। जिले में एक इनामिया आरोपित है। वाहन चोर गिरोह सरगना के रूप में थाना डुरियागंज निवासी अब्दुल हमीद पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। 103 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। चार आरोपितों का आपराधिक इतिहास खोला गया है। 87 के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। इस दौरान घर में छिपकर रह रहे सात जिला बदर आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है।

..

इन अपराध में हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

अपराध - आरोपितों की संख्या

हत्या 12

दुष्कर्म 15

गोवध 25

लूट 7

नकबजनी 10

वाहन चोरी 10

अन्य चोरी 2

अन्य अपराध 22

..

चुनाव आयोग जो सूचनाएं मांग रहा है, उसका जवाब समय से भेजा जा रहा है। जिले के अपराधियों की सूची मांगी गई है। तैयार की जा रही है, समय सीमा के भीतर उसे भेज दिया जाएगा।

सुनील कुमार ¨सह

सीओ, चुनाव सेल

chat bot
आपका साथी