धोखे से बदला एटीएम, उड़ा दिया 75 हजार

सिद्धार्थनगर : एक और खाता धारक साइबर क्राइम का शिकार हो गया। इस बार घटना जमौती निवासी बैंक उपभोक्ता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:51 PM (IST)
धोखे से बदला एटीएम, उड़ा दिया 75 हजार
धोखे से बदला एटीएम, उड़ा दिया 75 हजार

सिद्धार्थनगर : एक और खाता धारक साइबर क्राइम का शिकार हो गया। इस बार घटना जमौती निवासी बैंक उपभोक्ता के साथ हुई। जिसके कार्ड को धोखे से बदल लिया गया और फिर 75 हजार रुपया उसमें से उड़ा दिया गया। जानकारी तब हुई, जब एक के बाद एक मैसेज मोबाइल पर आना शुरू हुआ। आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से खाता धारकों में दहशत बनी हुई है।

जमौती निवासी राजेश गौतम पुत्र रामराज हल्लौर स्थित बैंक का खाता धारक है, जिसका नंबर 20307657981 है। वह इन दिनों मुंबई में रहता है और एटीएम कार्ड घर पर रखे हुए था। खाते में करीब 80 हजार रुपया था। घर पर जरूरत पड़ने पर राजेश का छोटा भाई किशन शनिवार दोपहर 12 व 1 बजे के बीच डुमरियागंज स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर आया और खाते से 3500 रुपया निकाला। इसी बीच पास में खड़े अनजान शख्स ने कहा कि देखे, तुम्हारा एटीएम किस बैंक का है, किशन ने एटीएम दे दिया, पलक झपकते उसके एटीएम को बदल कर उसे दूसरा एटीएम थमा दिया गया। बगैर देखे एटीएम उसने जेब में रखा और वापस घर आ गया। इसके कुछ देर बाद मंबई में रह रहे उसके भाई के मोबाइल पर मैसेज आने लगा। उसने तुरंत घर पर फोन किया, तो पता चला कि सिर्फ 3 हजार 500 रुपया ही निकाला है, जबकि खाते में मात्र 40 रुपया शेष दर्शा रहा था। ज्ञात हुआ कि 75 हजार उड़ा दिया गया। इसके बाद जब एटीएम कार्ड को चेक किया गया, तो ज्ञात हुआ, कि वह बदला हुआ, दूसरे का एटीएम है। जिसके बाद किशन ने थाने में तहरीर देते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ¨सह ने बताया कि घटना संज्ञान में नहीं है। पता करते हैं, तहरीर थाने पर दी गई है तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी