चकचई में 68 लोग क्वारंटाइन, तीन का लिया गया नमूना

रफी मेमोरियल इंटर कालेज रफीनगर चकचई में बुधवार को 68 लोगों को क्वारंटाइन किया गया। इसमें तीन ऐसे युवक सावन व सिराज निवासी बसडीला मोदी नानकार पथरा व चिन्कू प्रसाद धोबहा इटवा के थे ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 09:05 PM (IST)
चकचई में 68 लोग क्वारंटाइन, तीन का लिया गया नमूना
चकचई में 68 लोग क्वारंटाइन, तीन का लिया गया नमूना

सिद्धार्थनगर : रफी मेमोरियल इंटर कालेज रफीनगर चकचई में बुधवार को 68 लोगों को क्वारंटाइन किया गया। इसमें तीन ऐसे युवक सावन व सिराज निवासी बसडीला मोदी नानकार पथरा व चिन्कू प्रसाद धोबहा इटवा के थे । तीनों मध्य प्रदेश के खंडवा से चलकर गांव आ रहे थे, जिन्हें कानपुर देहात में रोककर क्वारंटाइन कर किया गया था। समय पूरा होने के बाद उन्हें अपने घर भेज दिया गया। फिर उन्हें जिले के बार्डर पर गुरुवार को रोककर डुमरियागंज तहसील के चकचई स्थित इण्टर कालेज में दोबारा क्वारंटाइन कर दिया गया। इसको लेकर संगरोध किए गए लोगों में तब हड़कंप मच गया जब यह पता चला कि कानपुर में जहां पर तीनों युवकों को संगरोध किया गया था वहां का एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। इसकी जानकारी होते ही एसडीएम त्रिभुवन व सीएचसी बेंवा अधीक्षक, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सौरभ चतुर्वेदी, डा. समीर सिंह, सीओ महेंद्र सिंह देव मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों की सैंपलिग कराई। तीनों युवकों को क्वारंटाइन हुए लोगों से अलग रखा गया है।

chat bot
आपका साथी