सीमाई क्षेत्र में विकास के लिए अवमुक्त हुए तीन करोड़

सिद्धार्थनगर : पड़ोसी मुल्क नेपाल के समानांतर विकास कार्यों के लिए लागू बार्डर एरिया डेवलपमेंट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 11:07 AM (IST)
सीमाई क्षेत्र में विकास के लिए अवमुक्त हुए तीन करोड़
सीमाई क्षेत्र में विकास के लिए अवमुक्त हुए तीन करोड़

सिद्धार्थनगर : पड़ोसी मुल्क नेपाल के समानांतर विकास कार्यों के लिए लागू बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम अंतर्गत जिले को तीन करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस धनराशि से सीमाई क्षेत्रों में सीसी रोड, केसी ड्रेन निर्माण के साथ ही ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य कराए जाएंगे। संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को पत्र भेजकर कई अहम ¨बदुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव राम नारायन ¨सह यादव की ओर से जिलाधिकारी को भेजे पत्र में वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की जानकारी दी गई है। विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम लोहटी से भारत-नेपाल सीमा तक निर्माण के लिए अनुमोदित 15.60 लाख, बर्डपुर ब्लाक के ग्राम गैजड़ से गनवरिया तक संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य 39 लाख, मेन रोड से बीओपी बजहा तक संपर्क मार्ग एवं नाली रिटे¨नगवाल का निर्माण आठ लाख, ग्राम भटौली पूरब टोला अनुसूचित जाति बस्ती से पानी टंकी तक शून्य से लेपन स्तर तक निर्माण कार्य 16.06 लाख, लोटन ब्लाक के अभयजोत ग्राम से बैदौली बांध तक संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य 21.50 लाख के सापेक्ष शत-प्रतिशत, बढ़नी ब्लाक में मड़नी डिहवा से बार्डर तक लेपन मरम्मत कार्य 40.10 लाख के सापेक्ष 24.06, शोहरतगढ़ ब्लाक के ग्राम धनौरा से इंडो-नेपाल सीमा तक संपर्क मार्ग का निर्माण, शून्य से लेपन स्तर तक 61.91 लाख के सापेक्ष 37.15 लाख रुपये अवमुक्त किया गया है। इसी प्रकार इसी योजना अंतर्गत सीसी रोड, केसी ड्रेन निर्माण के तहत बढ़नी ब्लाक में माडल ग्राम के लिए प्रस्तावित ग्राम बोहली में सीसी रोड व नाली का निर्माण 54.10 के सापेक्ष 32.46 लाख, बर्डपुर ब्लाक ग्राम भटौली अनुसूचित जाति बस्ती में सीसी रोड व नाली का निर्माण कार्य 47.67 लाख के सापेक्ष 28.60 लाख, लोटन ब्लाक के ग्राम ठोकरी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिए अनुमोदित 53.30 के सापेक्ष 31.98 लाख, बढ़नी ब्लाक के कोटिया में सीसी रोड व निर्माण में 19.30 लाख तो बर्डपुर ब्लाक के ग्राम बजहा में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 37.68 लाख के सापेक्ष शत-प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की गई है। नोडल अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार ¨सह ने बताया कि संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को पत्र लिखकर स्वीकृत परियोजना अन्य किसी परियोजना में स्वीकृत अथवा प्रस्तावित न होने, अद्यतन फोटोग्राफ मुहैय्या कराने व विस्तृत आगणन मांगा गया है।

.........

कौशल विकास मिशन को भी 7.80 लाख

वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम अंतर्गत कौशल विकास मिशन के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए 13 लाख के सापेक्ष 7.80 लाख रुपये अवमुक्त किया गया है। इसके तहत कौशल विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम पर खर्च किया जाएगा। इसकी पुष्टि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने की है।

chat bot
आपका साथी