छापेमारी में पकड़ी गई 30 लीटर कच्ची

कच्ची के धंधेबाजों को आबकारी व पुलिस विभाग रोक नहीं पा रहा। छापेमारी के बाद भी धंधेबाज इनकी पकड़ से बाहर ही रह जा रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:29 PM (IST)
छापेमारी में पकड़ी गई 30 लीटर कच्ची
छापेमारी में पकड़ी गई 30 लीटर कच्ची

सिद्धार्थनगर : कच्ची के धंधेबाजों को आबकारी व पुलिस विभाग रोक नहीं पा रहा। छापेमारी के बाद भी धंधेबाज इनकी पकड़ से बाहर ही रह जा रहे।

बुधवार की सुबह मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में की गई छापेमारी में आबकारी टीम के हाथ सिर्फ 30 लीटर कच्ची व पांच क्विंटल लहन ही लग सका। थाना क्षेत्र के ग्राम जोकईला, सनौली नानकार, ओदनवा ताल, गौरडीह उत्तर टोला आदि गांवों में आबकारी निरीक्षक इटवा राजेश कुमार व बांसी धर्मेंद्र कुमार के साथ पहुंचे आधा दर्जन आबकारी सिपाहियों को देख धंधेबाज घर छोड़ फरार हो गए कुछ को टीम ने दौड़ाया भी पर गांव की गलियों से वह भाग निकले।

chat bot
आपका साथी