टीएसी जांच में उजागर हुआ गोलमाल

सिद्धार्थनगर : विकास खंड खेसरहा के ग्राम पंचायत बेलहरा में प्रधान की मनमानी शुक्रवार को उजागर हो गई।

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 11:01 PM (IST)
टीएसी जांच में उजागर हुआ गोलमाल

सिद्धार्थनगर : विकास खंड खेसरहा के ग्राम पंचायत बेलहरा में प्रधान की मनमानी शुक्रवार को उजागर हो गई। गांव में वर्ष 2011 से 2015 तक हुए विकास कार्यो की ¨वदुवार जांच टीएसी टीम द्वारा की गई। जांच में भारी गोलमाल उजागर हुआ है। जांच कर रहे अधिकारी ¨सचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता बीआर यादव ने सभी की रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने की बात कही है।

सुबह 11 बजे गांव में पहुंची टीम ने सर्व प्रथम बेलहरी बाग में 89 हजार 5 सौ 70 रुपये की लागत से बने चबूतरे का निर्माण देखा जिसमें ईटों कार प्रयोग व उसके प्लास्टर में मानक की अनदेखी साफ प्रदर्शित हुई। यहीं के ग्राम देहरा में जगदीश के घर के सामने 57 हजार की लागत से गढ्डे की खुदाई, 1.46 लाख की लागत से पोखरा सुंदरी करण कार्य व संत बली के घर के सामने से गये खडंजा मार्ग निर्माण में 1.77 लाख रुपये व्यय दिखाए जाने में भारी गोलमाल सामने आया। अलाव जलवाने में 31 हजार 4 सौ व बेलहरा पोखरे में पानी भरने के नाम पर 37 हजार 4 सौ रुपए निकाले जाने के नाम पर ग्रामीणों ने भारी विरोध भी जताया। लोगों का कहना था कि न तो अलाव ही जलाया गया और न ही पोखरे में पानी ही भरा गया। ग्राम निवासी अनिता दूबे व श्याम नारायण का कहना था कि 28 जनवरी को टीएसी जांच हुआ था जिसमें हुई जांच का भी कोई पता अभी तक नहीं चल सका। सायं 4 बजे तक हुई ¨बदुवार जांच के दौरान एडीएओ पंचायत सच्चिदानंद शुक्ल, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय सहित नंदु, श्रीराम, विक्रम, राजकुमार, नंद लाल, तुलसी राम व दुर्गेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी