विद्युत कटौती के विरोध में बंद रहा बांसी

सिद्धार्थनगर : अवर्षण व उमस भरी गर्मी के बीच लचर विद्युत आपूर्ति से खफा उपभोक्ताओं में बुधवार को उब

By Edited By: Publish:Wed, 30 Sep 2015 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2015 09:46 PM (IST)
विद्युत कटौती के विरोध में बंद रहा बांसी

सिद्धार्थनगर : अवर्षण व उमस भरी गर्मी के बीच लचर विद्युत आपूर्ति से खफा उपभोक्ताओं में बुधवार को उबाल आ गया। बिना किसी जोर जबर्दस्ती नगर की छोटी बड़ी सभी दुकानें इस कदर बंद रहीं की दोपहर एक बजे तक क‌र्फ्यू सा सन्नाटा छा गया। चार घंटे की बंदी में रोड़वेज चौराहे से गुजरने वाले यात्री व राहगीर चाय पानी तक के लिए तरसते रहे।

बसपा नेता रमेश चन्द्र द्विवेदी की लचर विद्युत आपूर्ति पर आंदोलन के एलान पर ऊबे लोग ऐसा कूदे कि दलीय सीमाएं टूट गईं। सुबह से ही नगर की एक भी दुकानें नहीं खुली। चुनाव के मद्देनजर लागू धारा 144 को धता बता लोगों ने मौन जुलूस भी निकाला। नगर के विभिन्न सड़कों व गलियों से निकलने वाला यह जुलूस नई तहसील परिसर में पहुंचा, जहां धरने में परिवर्तित हो गया। तीन घंटे के धरने के उपरांत एसडीएम योगानंद पांडेय को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप आपूर्ति सु²ढ़ कराने की मांग की गई। इंका नेता अभिनय राय, मंगेश दूबे, गुफरान अहमद, मुस्ताक अहमद, अमिताभ ¨सह, शेखर वर्मा, संजय कुमार अग्रहरि, संजय ¨सह, नदीम, हरी राम वर्मा , विरेन्द्र त्रिपाठी, कन्हैया पासवान, मनोज कुमार द्विवेदी, मतलूम खां, व संजय गिरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी