योग प्राचीन काल से ही भारत की संस्कृति व सभ्यता का रहा हिस्सा : दद्दन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलेभर में हुआ प्रशिक्षण शिविर का आयोजनस्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग करने का लिया संकल्प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jun 2022 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2022 10:53 PM (IST)
योग प्राचीन काल से ही भारत की संस्कृति व सभ्यता का रहा हिस्सा : दद्दन
योग प्राचीन काल से ही भारत की संस्कृति व सभ्यता का रहा हिस्सा : दद्दन

श्रावस्ती : आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जिला मुख्यालय, तहसील, नगर निकाय, ब्लाक, शिक्षण संस्थानों व ग्राम पंचायतों में योग शिविर आयोजित हुआ। स्वस्थ रहने के लिए लोगों ने योग को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। विभिन्न योग मुद्राओं का प्रशिक्षण दिया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा, जिले के नोडल अधिकारी आयुक्त खाद्य एवं रसद सौरभ बाबू, डीएम नेहा प्रकाश, सीडीओ अनुभव सिंह व एडीएम कमलेश चंद्र ने स्पो‌र्ट्स स्टेडियम भिनगा में दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर्नाटक के मैसूर के योग शिविर का संबोधन भी सुनाया गया। योग प्रशिक्षक अनिल कुमार ने लोगों को योग व प्राणायाम करवाया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि योग प्राचीन काल से ही भारत के संस्कृति व सभ्यता का हिस्सा रहा है। 45 मिनट तक चले योग शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। दो लाख 42 हजार 181 लोगों ने योगाभ्यास किया। डीडीओ विनय कुमार तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत कुमार उपाध्याय ने किया। सिविल लाइन स्थित दीवानी न्यायालय परिसर में जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव, न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं ने योग किया। हनुमानगढ़ी मुहल्ले में स्थित जनशिक्षण संस्थान, गायत्री मंदिर परिसर, सरस्वती शिशु मंदिर समेत कई स्थानों पर शिविर में लोगों ने योग किया। एसएसबी 62वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा में कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी ने जवानों के साथ योग किया। एसएसबी भैसाही, ककरदरी, गुज्जर गौरी, सोनपथरी व सीमावर्ती गांवों में योग व प्राणायाम कराया गया। सहायक कमांडेंट रोहित मुकदूम, निरीक्षक रघुनाथ शर्मा, निरीक्षक सामान्य प्रदीप कुमार मौर्या, चंद्रसेन कुमार, समाजसेवी ईश्वर दीन चौधरी मौजूद रहे। भिनगा नगर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजन ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया। संदीप यादव मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने योग शिविर में हिस्सा लिया। भाजपा महामंत्री दिवाकर शुक्ला, अरविद गुप्ता, विनोद साहू, दद्दू महराज ने योगाभ्यास किया। रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा में आयुष स्वास्थ्य केंद्र (योग वेलनेस सेंटर) संयुक्त चिकित्सालय भिनगा की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक मनोज मिश्रा ने स्वास्थ व तनाव मुक्त रहने का संदेश देते हुए योगाभ्यास कराया। एसपी अरविद कुमार मौर्य मौजूद रहे। जगतजीत इंटर कालेज इकौना में श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि योग जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एसडीएम आर पी चौधरी, प्राचार्य डा. भूदेश्वर पांडेय ने शिविर में हिस्सा लेकर योग किया। स्व. श्यामता प्रसाद महिला पीजी कालेज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना, राजकीय महामाया महाविद्यालय इकौना, जेतवन महाविहार श्रावस्ती, राजकीय महाविद्यालय लेंगड़ीगूलर में भी योग शिविर हुआ। गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण विकास परियोजना के तहत हरिहरपुररानी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवा में योग शिविर हुआ। 144 छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। परियोजना प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा, विजय प्रकाश, योग शिक्षक मोहन गुप्त, प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन मौजूद रहे। इसी प्रकार गिलौला, जमुनहा, हरिहरपुररानी, सोनवा, रतनापुर समेत अन्य क्षेत्रों में आयोजित शिविर में लोगों ने योग किया।

chat bot
आपका साथी