एसएसबी ने बरामद की हिरन की खाल, एक गिरफ्तार

गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में सिरसिया थाने पर पहुंचे ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 11:13 PM (IST)
एसएसबी ने बरामद की हिरन की खाल, एक गिरफ्तार
एसएसबी ने बरामद की हिरन की खाल, एक गिरफ्तार

श्रावस्ती : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत मसहाकला के लंबूपुरवा गांव से एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर हिरन की खाल बरामद की है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के विरोध में गांव के लोग सिरसिया थाने पर पहुंचे। इसके बाद पश्चिमी सोहेलवा रेंज कार्यालय पहुंच गए। भीड़ को देख रेंज कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया। जांच का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया गया।

क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रेम शंकर तिवारी ने बताया कि सिरसिया थाना के लंबूपुरवा गांव में मुखबिर की सूचना पर एसएसबी 62वीं वाहिनी के सीमा चौकी सुइया के सब इंस्पेक्टर सत्यपाल व वन दारोगा ओमप्रकाश मिश्रा को बताया गया था कि हिरन का शिकार कर एक व्यक्ति खाल को छिपाकर रखे है। इस पर एसएसबी जवान श्याम सोनक मिश्रा, जीतेंद्र आर्य, रोहित कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, विनोद कुमार के साथ स्वयं व वनकर्मी प्रेम शंकर, राधेश्याम यादव, वागेश नंदन यादव मौके पर पहुंचे। गांव के उत्तर बने जबदहा बाबा कुट्टी पर छापामारी की गई तो यहां बोरी में बंधी हिरन की खाल रखी थी। उसे बरामद कर लिया गया। उन्होने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है। चाकू बरामद, दो गिरफ्तार

श्रावस्ती: पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो नाजायज चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार पवन कुमार व ल्क्ष्मण निवासी पसियनपुरवा थाना सेनवा के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया। (संसू) एसपी ने सुनीं शिकायतें

श्रावस्ती : एसपी अरविद कुमार मौर्य ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के लिए संबंधित को आदेश दिया। (संसू)

chat bot
आपका साथी