निलंबित नहीं, निरस्त करें कोटेदार का लाइसेंस

संवादसूत्र, श्रावस्ती: विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के ग्राम पंचायत चितईपुर में संचालित कोटे की दुकान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:31 PM (IST)
निलंबित नहीं, निरस्त करें कोटेदार का लाइसेंस
निलंबित नहीं, निरस्त करें कोटेदार का लाइसेंस

संवादसूत्र, श्रावस्ती: विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के ग्राम पंचायत चितईपुर में संचालित कोटे की दुकान की शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था। गुरुवार को ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर लाइसेंस निरस्त करने तथा नए कोटेदार का चयन करने की मांग की। प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

गांव के अशोक कुमार, रामपाल, उत्तम कुमार, वीरेंद्र कुमार, बाबूलाल, अलोक कुमार आदि ने बताया कि कोटेदार के पति शातिर अपराधी हैं। लूट, हत्या, हत्या के प्रयास जालसाजी, डकैती समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमें इनके ऊपर दर्ज हैं। कोटे पर खाद्यान्न के वितरण में वे मनमानी करते थे। ग्रामीण विरोध करें तो जानमाल की धमकी मिलती थी। अभद्र शब्द सुनकर वापस लौटना पड़ता था। कोटेदार के पति की दहशत से लोग घबराए रहते हैं। इसकी शिकायत डीएम से की गई थी। गठित टीम ने जांच की तो कोटा संचालन में व्यापक स्तर पर अनियमितता मिली। इस पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि निलंबित लाइसेंस को निरस्त कर नए कोटेदार का चयन किया जाए, जिससे समस्या जड़ से समाप्त हो जाए और उपभोक्ताओं को राहत भी मिले। इस मौके पर विजय कुमार, रामचंदर, छोटकऊ, मनोज, हरीराम, रामदास, रामदीन, संतोष, चंद्रकला, हेमलता, हसीना, सुंदरपता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी