20 घंटे से बिजली गुल, पानी को तरसे लोग

इकौना (श्रावस्ती): बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इकौना नगर के दो वार्डो में 20 घंटा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:55 PM (IST)
20 घंटे से बिजली गुल, पानी को तरसे लोग
20 घंटे से बिजली गुल, पानी को तरसे लोग

इकौना (श्रावस्ती): बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इकौना नगर के दो वार्डो में 20 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित है। इस दौरान लोग पीने के लिए बूंद-बूंद पानी को तरस गए हैं। जिम्मेदारों का फोन न उठने पर बड़ी संख्या में उपभोक्ता देर रात तक उपकेंद्र पर जमे रहे, लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार नगरवासियों को अंधेरा व उमस भरी गर्मी में ही रात काटनी पड़ी।

इकौना के आजाद नगर वार्ड मे इन दिनों विद्युत केबल बदलने का कार्य चल रहा है। इसी दौरान संबंधित क्षेत्र से लगी दूसरे क्षेत्र की केबल क्षतिग्रस्त हो गयी। इससे चौक व आजाद नगर वार्ड के सैकड़ों उपभोक्ताओं के घर की बिजली शाम होते ही गुल हो गयी। देर रात तक बिजली न आने पर उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता को फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। शिकायत लेकर दर्जनों उपभोक्ता उपकेंद्र पर पहुंच गये। इसके बाद भी कर्मचारी टस से मस न हुए। शाम को गुल हुई बिजली बुधवार शाम तक बहाल नहीं हो पाई। उपखंड अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि लाइन ठीक करने का काम चल रहा है। ठीक होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।

chat bot
आपका साथी