अपहरण की सूचना दे दिल्ली घूमने निकला छात्र

इकौना (श्रावस्ती): इकौना देहात में एक छात्र शुक्रवार रात अपहरण की फर्जी सूचना दिल्ली घूमने निकल गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 10:35 PM (IST)
अपहरण की सूचना दे दिल्ली घूमने निकला छात्र
अपहरण की सूचना दे दिल्ली घूमने निकला छात्र

इकौना (श्रावस्ती): इकौना देहात में एक छात्र शुक्रवार रात अपहरण की फर्जी सूचना दिल्ली घूमने निकल गया। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर शाहजहापुर में एक बस में बरामद कर लिया गया। एसपी के आदेश पर छात्र को परिवार के सिपुर्द कर दिया गया है।

भिनगा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गाव निवासी बुद्धीलाल का पुत्र सतेंद्र उर्फ नीरज इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। वह नगर में साई मंदिर के निकट किराये पर कमरा लेकर रहता है। शुक्रवार दोपहर उसने पिता को तबियत खराब होने की बात बताई और फोन बंद कर लिया। परेशान पिता इकौना पहुंचे तो कमरा बंद देख उसकी तलाश शुरू की। रात साढे़ सात बजे सतेंद्र ने बहन को फोन पर बताया कि इकौना में अस्पताल के पास से उसका अपहरण हो गया है और उसे ट्रक में बैठाकर ले जाया जा रहा है। परेशान पिता ने थाने में उसके अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया की छात्र का मोबाइल सर्विलास पर लिया तो लोकेशन बिसवा सीतापुर मिली। शुक्रवार को सेमरी से दिल्ली के लिए दो प्राइवेट बसें नियमित जाती हैं। बस चालकों से संपर्क किया तो छात्र बस में मिला। छात्र को शाहजहापुर में रोक कर सकुशल बरामद कर लिया गया। छात्र ने बताया कि वह बीमार होने या अपहरण का नाटक करके दिल्ली घूमने जा रहा था।

chat bot
आपका साथी