कल होगा कृषि वैज्ञानिकों का जमावड़ा

श्रावस्ती: बुधवार को किसान दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान कलेक्ट्रेट कॉलोनी परिसर में जिलास्तरीय रबी उत्

By Edited By: Publish:Tue, 18 Nov 2014 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 18 Nov 2014 12:01 AM (IST)
कल होगा कृषि वैज्ञानिकों का जमावड़ा

श्रावस्ती: बुधवार को किसान दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान कलेक्ट्रेट कॉलोनी परिसर में जिलास्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी व किसान मेले का आयोजन किया जाएगा इस मेले में नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा के कृषि वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे।

उपकृषि निदेशक सैयद बदरे आलम ने बताया कि 19 नवंबर को कलेक्ट्रेट कॉलोनी परिसर में किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता डीएम निखिल चंद्र शुक्ला करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले और गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि सांसद दद्दन मिश्र, भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा, जिपं अध्यक्ष रमन सिंह व श्रावस्ती विधायक मुहम्मद रमजान के साथ-साथ समस्त विकास खंडों के प्रमुख एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि समारोह में भाग लेंगे। उप कृषि निदेशक ने बताया कि रबी उत्पादकता गोष्ठी में फसल अनुसंधान केंद्र बहराइच से डॉ. बीएन मिश्रा, डॉ. शेर सिंह, डॉ. आरएल प्रजापति तथा नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद से कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. रसूल अहमद व डॉ. एचएन साही आदि कृषि वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में कठपुतली शो के साथ-साथ विभिन्न राजकीय विभागों एवं संस्थाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। वरिष्ठ उर्वरक सहायक अरविंद शुक्ला ने बताया कि इस समारोह में कृषक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा। समारोह को किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी