बच्चों को पढ़ाएं आदर्श जीवन का पाठ: आइजी

संवादसूत्र श्रावस्ती जिले के दौरे पर आए नोडल पुलिस अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक नवनीत सिकेरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:11 AM (IST)
बच्चों को पढ़ाएं आदर्श जीवन का पाठ: आइजी
बच्चों को पढ़ाएं आदर्श जीवन का पाठ: आइजी

संवादसूत्र, श्रावस्ती: जिले के दौरे पर आए नोडल पुलिस अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक नवनीत सिकेरा ने बुधवार को जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा में चौपाल लगाई। उन्होंने आदर्श व सफल नागरिक बनने के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षकों को उदाहरण देकर पढ़ाने के बजाय खुद उदाहरण बनकर शिक्षित करने की सीख दी।

नोडल पुलिस अधिकारी ने उदाहरण देते हुए कहा कि हवाई जहाज जब उड़ान भरता है तो उसकी सारी लाइट व पंखे बंद कर दिए जाते हैं। पूरी ऊर्जा सिर्फ उड़ान भरने पर लगाई जाती है। इसी प्रकार शैक्षणिक जीवन में बच्चों को पूरी ऊर्जा सिर्फ सफलता पाने के लिए लगानी चाहिए। उन्होंने जनता से संवाद कर लोगों की समस्याएं जानी। एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी बीसी दूबे, सीओ डॉ. जेबी यादव, प्रधानाचार्य प्रकाश नारायण पाठक, भिनगा कोतवाल दद्दन सिंह आदि मौजूद रहे।

इनसेट===

बेटियां खुद मजबूत करें अपने हाथ -

आइजी ने सभा में अग्रिम पंक्ति में बैठे पुरुषों से कहा कि महिलाओं को आगे रखें। इसके बाद दूसरी कतार में बैठी महिलाएं आगे आईं। उनसे संवाद कर समस्याएं जानी। छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ गृहणी बनकर घर की चहारदीवारी में जीवन न बीत जाए, इसके लिए मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने हाथ खुद मजबूत करें।

इनसेट===

सप्ताह में दो घंटे बच्चों को पढ़ाएगी पुलिस -

सामाजिक संस्था सछ्वावना के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी ने मित्र पुलिस की अवधारणा को अमली जामा पहनाने के लिए छात्र-छात्राओं को पुलिस से जोड़ने की अपील की। आइजी ने इसी जिले से कार्यक्रम की शुरुआत करने की जिम्मेदारी एसपी आशीष श्रीवास्तव को देते हुए कहा कि सप्ताह में दो घंटे इसी स्कूल में पुलिस अधिकारी बच्चों को पढ़ाएं।

-----------

छिपाने पर अपराध बढ़ता है -

पत्रकारों से बातचीत के दौरान आइजी नवनीत सिकेरा ने कहा कि छोटे-छोटे मामलों को पुलिस गंभीरता से लेगी तो निश्चित तौर पर बड़े अपराधों में कमी आएगी। छिपाने पर अपराध बढ़ता है। ऐसे में बाइक, मोबाइल व साइकिल चोरी की घटनाओं का भी मुकदमा दर्ज करना होगा।

-------------

गिलौला थाने का किया निरीक्षण -

मंगलवार की रात आइजी नवनीत सिकेरा, एसपी व एएसपी के साथ गिलौला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों को दुरुस्त करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अपराध की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली न करें। समय से विवेचनाएं पूरी करें। जनता को न्याय दिलाने में पुलिस की ओर से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीओ तारकेश्वर पांडेय भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी