फगुआ की तान पर होरियारों ने की मस्ती, जमकर उड़ा गुलाल

जागरण टीम, श्रावस्ती: रंगों का पर्व होली पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। छिटपुट विवादों को छो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 10:13 PM (IST)
फगुआ की तान पर होरियारों ने की मस्ती, जमकर उड़ा गुलाल
फगुआ की तान पर होरियारों ने की मस्ती, जमकर उड़ा गुलाल

जागरण टीम, श्रावस्ती: रंगों का पर्व होली पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। छिटपुट विवादों को छोड़कर माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। जगह-जगह बैंडबाजा व डीजे के साथ जुलूस निकला। फगुआ गीतों पर नाचते-गाते होरियारों ने जमकर मस्ती की।

भिनगा नगर के रामलीला मैदान से होरियारों का भव्य जुलूस निकला। ईदगाह तिराहा, चकड़ मार्केट, छावनी तिराहा, भरत मिलाप चौराहा, अस्पताल चौराहा होते हुए जुलूस काली मंदिर पहुंचा। महिलाओं ने छतों पर खड़े होकर लोगों पर रंग बरसाया। बच्चों ने भी मस्ती की। शाम को ठाकुरद्वारा परिसर में होली मिलन समारोह हुआ। घनश्याम रस्तोगी, नपाप अध्यक्ष अजय आर्य, राकेश गुप्ता, विनोद साहू, दिलीप तिवारी, राजेश गुप्ता, मोहित रस्तोगी आदि रहे। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहकर जुलूस का जायजा लेते रहे। इकौना नगर के रामलीला मैदान में यज्ञ हवन के बाद होरियारों का जुलूस निकला। बैंडबाजों की धुन पर फगुवा की तान छेड़ते होरियारों के झुंड ने नगर के सभी वार्डों का भ्रमण किया। सायंकाल पुराने रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह हुआ। उमाशंकर वर्मा, नपं अध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता, दिनेश खरे, राधेश्याम कसौधन, धर्मपाल, रामचंद्र सोनी, दिवाकर पांडेय, बल्देवराज नय्यर आदि रहे। संचालन अनिल नय्यर ने किया। सिरसिया में दिनभर होली की मस्ती के बाद देर शाम राधा-कृष्ण मंदिर पर होली मिलन समारोह हुआ। इसी प्रकार जमुनहा, गिलौला, हरिहरपुररानी, सोनवा, लक्ष्मननगर, लक्ष्मनपुर, मल्हीपुर, सेमरी चौराहा समेत अन्य स्थानों पर जमकर होली खेली गई।

-------------- पुलिसर्किमयों ने भी की मस्ती -

शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिसर्किमयों ने होली मनाई। डीएम दीपक मीणा, एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी बीसी दूबे, सीओ डॉ. जेबी यादव समेत पुलिसकर्मी रंग में सराबोर नजर आए। डीजे की धुन पर पुलिसर्किमयों ने जमकर मस्ती की। एक-दूसरे के गले लग प्रेम व सछ्वाव बनाए रखने का संदेश दिया।

---------

गश खाकर गिरा युवक, मौत -

भिनगा नगर के पुरानी बाजार मुहल्ले में घर के बाहर लगे डीजे पर नाच रहे 25 वर्षीय आशीष पाठक पुत्र गोरखनाथ पाठक अनाचक गश खाकर गिर गए। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। युवक की अचानक हुई मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।

---------

मारपीट में नौ घायल-

इकौना थाना क्षेत्र के बेलहाराघव में राम विलास व पंकज ने होली खेलने से मना किया तो विवाद हो गया। विपक्षियों ने धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। इकौना नगर के मुहल्ला अंबेडकरनगर में होली खेलने के दौरान नशे में धुत दो पक्षों में ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले। कुंदन, रामा देवी, खेलावन, संतोष घायल हो गए। महावीर नगर वार्ड में कुछ लोगों ने सर्वेश शुक्ल, राहुल विश्वकर्मा, मोहित तिवारी आदि की लाठी डंडों से पिटाई की।

chat bot
आपका साथी