स्वास्थ्य मंत्री ने टटोली ओपीडी संचालन की संभावनाएं

जिला अस्पताल व इकौना सीएचसी का किया निरीक्षण देखा स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:13 AM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री ने टटोली ओपीडी संचालन की संभावनाएं
स्वास्थ्य मंत्री ने टटोली ओपीडी संचालन की संभावनाएं

श्रावस्ती: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच अस्पतालों में ओपीडी शुरू करने की संभावनाओं को टटोलने के लिए शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह श्रावस्ती पहुंचे। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना का निरीक्षण उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। मरीजों व तीमारदारों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन को स्वस्थ्य रखने के प्रतिबद्ध है। चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मियों का दायित्व बनता है कि सेवा भाव से अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। उन्होंने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के चलते पूरी सजगता व सतर्कता से काम करने तथा सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा। शारीरिक दूरी, बार-बार साबुन से हाथ धुलने, सेनेटाइजर, मास्क, गमछा, तौलिया व दुपट्टे का प्रयोग करने को कहा। डीएम यशु रूस्तगी ने महामारी से बचाव के लिए किए जाए प्रयासों से अवगत कराया। स्वास्थ्य मंत्री ने इमरजेंसी, ओटी, डायलिसिस वार्ड, जनरल वार्ड आदि का भ्रमण कर यहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। कोरोना मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर यहां की तैयारियां देखी। यहां श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय व भिनगा विधायक असलम राईनी ने अपना ब्लॅड प्रेशर चेक करवाकर बीपी मापने वाली मशीन की भी जांच की। अलक्षेन्द्र कान्त सिंह, एसपी अनूप सिंह, सीडीओ अवनीश राय, सीएमओ डॉ. एपी भार्गव, एडीएम योगानंद पांडेय, एएसपी बीसी दूबे, सीएमएस डॉ. विजय कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. एनएन पांडेय, डॉ. एफके तिवारी, डॉ. अजय गौतम, एसडीएम प्रवेंद्र कुमार, सीओ हौसला प्रसाद आदि मौजूद रहे। सामने आई डीएम व विधायक की खटास डीएम यशु रूस्तगी व श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय के बीच की खटास स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान खुलकर सामने आ गई। निरीक्षण समाप्त होने के बाद मंत्री अपने वाहन में सवार होने वाले थे। इसी दौरान शिकायत व शिकायत के जवाब का सिलसिला शुरू हो गया। अस्पताल के प्रवेश द्वार पर भीड़ के बीच यह शिकवा शिकायत की स्थिति देख स्वास्थ्य मंत्री मुद्दे पर बाद में चर्चा करने की बात कहते हुए अपने वाहन में सवार हो गए।

chat bot
आपका साथी