ग्रीन बेल्ट से धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़

श्रावस्ती: भिनगा नगर के सिविल लाइन में निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय परिसर के ग्रीन बेल्ट एरिया में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:38 PM (IST)
ग्रीन बेल्ट से धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़
ग्रीन बेल्ट से धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़

श्रावस्ती: भिनगा नगर के सिविल लाइन में निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय परिसर के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगे पेड़ों को अज्ञात चोर रातों रात काट ले गए। इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला जज अर¨वद कुमार पांडेय ने डीएफओ को पत्र भेज कर बचे पेड़ों की संरक्षा करने, काटे गए पेड़ों की जगह पर नये पौधे लगाने व इस मामले में तुरंत एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। पेड़ों की कटान की सूचना पर गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार ¨सह ने निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान मामला सही पाया गया। उन्होंने अपनी निरीक्षण आख्या जिला जज को भेजी है। जनपद न्यायाधीश ने इस मामले में गुरुवार को एएसपी व वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिला मुख्यालय भिनगा स्थित सिविल लाइन में दीवानी न्यायालय का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन दीवानी न्यायालय के ग्रीन बेल्ट एरिया में पौधरोपण का कार्य ग्रीन बेल्ट पौधरोपण अभियान के तहत वन विभाग की ओर से कराया गया था, लेकिन ग्रीन बेल्ट एरिया में वन विभाग की ओर से लगाए गए लगभग 50 प्रतिशत पेड़ों को अज्ञात लोग काट ले गए। गुरुवार को एडीजे के निरीक्षण के दौरान यह मामला सही पाया गया। इस पर जनपद न्यायाधीश अर¨वद कुमार पांडेय ने सख्त रुख अपनाते हुए डीएम और एसपी को भी पत्र भेजा मामले में तुरंत कार्रवाई करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी