गांधी संकल्प यात्रा का हुआ समापन

जासं श्रावस्ती जिले में दो अक्टूबर से भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाई जा रही गांधी संकल्प य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:31 AM (IST)
गांधी संकल्प यात्रा का हुआ समापन
गांधी संकल्प यात्रा का हुआ समापन

जासं, श्रावस्ती: जिले में दो अक्टूबर से भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाई जा रही गांधी संकल्प यात्रा का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण कर गांधी जी के आदर्शों व विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

भिनगा नगर के एक निजी पैलेस में गांधी संकल्प यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पदमसेन चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जी को आदर्श मानकर ही अपनी हर जन कल्याणकारी योजना को उनके विचारों को केंद्र में रखा। चाहे वह पर्यावरण व स्वच्छता के लिए साफ-सफाई का अभियान हो या सिगल यूज प्लास्टिक निषेध कार्यक्रम हो। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बेटियों के लिए छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत शिक्षा का अधिकार आदि कल्याणकारी योजनाओं और स्वच्छता का संदेश लेकर दो अक्टूबर से गांधी संकल्प यात्रा शुरू हुई थी। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य मार्गों पर पदयात्रा भी की। इस मौके पर श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय, जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पांडेय, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, जगदंबिका वर्मा, रणबीर सिंह, संतोष पाठक, संजय कैराती, दिवाकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी