वीरू! 'हेड' आए चाहे 'टेल' हम करेंगे मतदान

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 09:55 PM (IST)
वीरू! 'हेड' आए चाहे 'टेल' हम करेंगे मतदान

श्रावस्ती : मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही कार्टून श्रृंखला में शनिवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने सुपरहिट फिल्म शोले के डायलॉग से लोगों को मतदान के लिए जागरुक करता हुआ कार्टून जारी किया।

नब्बे के दशक में रिलीज हुई 'शोले' फिल्म के पात्र जय व वीरू कोई काम करने से पहले सिक्का उछालकर तय करते थे कि काम करना है या नहीं। डीएम ने इन 'हेड' आए 'टेल' दोनों शर्तो में मतदान करना है कार्टून जारी करते हुए मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया। डीएम ने कहा कि मतदान के लिए कोई शर्त नहीं होनी चाहिए। बस देश को आपके वोट की जरूरत है इसलिए वोट डालना है। उन्होंने कहा कि मतदान विचारों का मतदान है और प्रत्येक विचारवान व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह राष्ट्रहित में अपने विचार व्यक्त करे। लोकसभा चुनाव में राष्ट्र को आपके विचारों की जरुरत है आगे बढ़ें और मतदान करें। इस दौरान डीएम ने वीरू! यदि 'हेड' आया तो मतदान करेंगे और 'टेल' आया तो भी मतदान करेंगे..बहुत बढि़या जय..कार्टून जारी किया।

chat bot
आपका साथी