मरीजों के भोजन को चख कर डीएम ने परखी गुणवत्ता

जिलाधिकारी ने कोविड-19 अस्पताल भंगहा का किया निरीक्षण अधिकारियों के साथ की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 10:54 PM (IST)
मरीजों के भोजन को चख कर डीएम ने परखी गुणवत्ता
मरीजों के भोजन को चख कर डीएम ने परखी गुणवत्ता

जासं, श्रावस्ती : जिलाधिकारी टीके शिबु ने सोमवार को कोविड-19 अस्पताल भंगहा का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएमओ डॉ. एपी भार्गव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण को निर्देश दिया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। समय-समय पर मरीजों को भोजन, नाश्ता देने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाय। डीएम ने मरीजों के भोजन को चख कर उसकी गुणवत्ता भी परखी।

डीएम ने कहा कि समय-समय पर वार्डों का भी निरीक्षण किया जाय, ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही कोरोना का जांच अधिक से अधिक किया जाए, जहां पर केस अधिक मिले वहां पर संपर्क में आने वालों का भी टेस्टिग किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्विलांस अधिकारी निगरानी अच्छे से करें। बैठक में डीएम को जानकारी मिली कि निगरानी समितियों द्वारा ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। डीपीआरओ व अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निगरानी समितियों द्वारा ढंग से कार्य किया जाए। इसमें कोई लापरवाही न हो। इसके बाद जिलाधिकारी ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को भी टेस्ट कर गुणवत्ता की जांच की। सीडीओ कुमार हर्ष, एडीएम योगानंद पांडेय, डॉ. एमएल वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी