93 आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थापित की जाएंगी पोषण वाटिका

श्रावस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम टीके श्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:42 PM (IST)
93 आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थापित की जाएंगी पोषण वाटिका
93 आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थापित की जाएंगी पोषण वाटिका

श्रावस्ती : कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम टीके शिबु ने की। जिला पोषण समिति की ओर से 93 स्थलों पर पोषण वाटिका की स्थापना के लिए सैद्धांतिक सहमति दी गई। पोषण वाटिका में साग-सब्जियों के साथ-साथ सहजन, आंवला, कटहल व अतिरिक्त स्थान उपलब्ध होने पर अन्य फलों के पौधे लगाए जाएंगे। इनका उपयोग स्कूल में बच्चों के लिए किया जाएगा।

पोषण वाटिका की देख-रेख के लिए रसोइया को नामित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि बीएसए नामित किए गए रसोइयों की सूची, बैक खाता नंबर समेत डीपीओ कार्यालय में उपलब्ध कराएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व रसोइयों का प्रशिक्षण कराया जाय। पोषण वाटिका की स्थापना के लिए भूमि की तैयारी व बाड़ लगाने का कार्य मनरेगा के तहत कराएं। जिला कृषि अधिकारी के स्तर से नामित किसान सहायक पोषण वाटिका में पौधों व सब्जियों को लगाए जाने के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग दिया जाय। निर्देश दिया गया कि भूमि पैमाइश में अपर्याप्त भूमि वाले विद्यालयों की सूची पुन: बीएसए को सर्वे के लिए भेजी जाय। बीएसए अन्य अवशेष 107 स्थलों को चिह्नित कराते हुए सूची डीपीओ कार्यालय में प्रेषित कराएं। ऐसे विद्यालय जो पोषण वाटिका की स्थापना के लिए उपयुक्त हैं व बाउंड्रीवाल नहीं है, उनकी सूची उपायुक्त मनरेगा को भेज दी जाय। आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण व सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। पोषण पुनर्वास केंद्र में समीक्षा के दौरान पाया गया कि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की स्थिति अच्छी है। सीएमओ डॉ. एपी भार्गव, डीपीओ आशा सिंह, सीएमएस डॉ. जेता सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी