छात्र-छात्राओं का समझाए सुरक्षित यातायात के नियम

जागरण संवाददाता, शामली : राज्य परिवहन निगम के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:33 PM (IST)
छात्र-छात्राओं का समझाए सुरक्षित यातायात के नियम
छात्र-छात्राओं का समझाए सुरक्षित यातायात के नियम

जागरण संवाददाता, शामली : राज्य परिवहन निगम के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद के सभी माध्यमिक व सीबीएसई स्कूल, कॉलेजों में विद्यालय स्तरीय भाषण हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्हें यातायात नियमों को समझाते हुए हादसों के कारण व निवारण बताते हुए सभी को जागरूक किया।

मंगलवार को संभागीय परिवहन अधिकारी मुंशीलाल व डीआईओएस अनुराधा शर्मा के निर्देशानुसार जनपद के 130 माध्यमिक व सीबीएसई स्कूल, कॉलेजों में सड़क सुरक्षा माह के तहत भाषण प्रतियोगिता हुई। सभी जगह छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताते हुए हादसों के कारण व निवारण से सभी को अवगत कराया। सभी ने बारी बारी से अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। शहर के देशभक्त कॉलेज में मुबस्सिरा व आरिफ विजेता बने। जनता इंटर कॉलेज जलालाबाद में मानसी व मुज्जमिल, होली हेवन ऊन में शौर्य, दिव्यांशी, बाबू जवान खंद्रावली में साक्षी, नेहा, चंदनलाल नेशनल कांधला में सावेज, विशाल, सरती देवी राजाराम शामली में तान्या व निहारिका, प्रगति कांधला में आयुषि व निकिता, एलम इंटर कॉलेज में किरण व प्रयास पंवार विजेता बने। आर्य कन्या इंटर कैराना में नाजमीन व तमन्ना, आरके शामली में राहुल व आरिफ, सत्यनारायण इंटर कॉलेज में प्रवेज मलिक व हर्षित शर्मा विजेता बने। ब्रिगेडियर होशियार ¨सह शामली और रॉयल पब्लिक स्कूल में भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके साथ ही अन्य कॉलेजों में भी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। निर्णायक मंडलों द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई। कॉलेज प्रधानाचार्यों ने बताया कि दो-दो विजेताओं की सूची डीआईओएस कार्यालय भेज दी गई है। इसके बाद अब सभी विजेता 28 नवंबर को आरके शामली में होने वाली जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

chat bot
आपका साथी