एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन

दो दिवसीय 17 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गुरुवार को समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:06 AM (IST)
एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन
एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन

शामली, जेएनएन। दो दिवसीय 17 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गुरुवार को समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल दिए गए। इसमें चयनित खिलाड़ी अब नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।

शहीद उधमसिंह स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो आदि स्पर्धा हुई। शामली एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि होली चाइल्ड इंटर कॉलेज लपराना के प्रधानाचार्य कुलदीप तोमर ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान की। एसोसिएशन की ओर से उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव पीके श्रीवास्तव को मां सरस्वती का चित्र भी भेंट किया गया। नेशनल चैंपियनशिप आंध्र प्रदेश के तिरुपति में होगी और इसका कार्यक्रम जल्द जारी हो जाएगा। इस दौरान राजबीर सिंह लांक, यशपाल राणा, आजाद चौधरी, सतबीर मलिक, धर्मेंद्र मुंडेट, देवेंद्र तोमर, लाल सिंह, अरबाज खान, प्रेम सिंह, आशु तोमर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी