निशानेबाज अंकुर और अवनीश का राष्ट्रीय चैंपियनशिप को चयन

दिल्ली में हुई नॉर्थ जोन शूटिग चैंपियनशिप में शामली के अवनीश मलिक और अंकुर मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके आधार पर इनका चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:06 AM (IST)
निशानेबाज अंकुर और अवनीश का राष्ट्रीय चैंपियनशिप को चयन
निशानेबाज अंकुर और अवनीश का राष्ट्रीय चैंपियनशिप को चयन

शामली, जेएनएन। दिल्ली में हुई नॉर्थ जोन शूटिग चैंपियनशिप में शामली के अवनीश मलिक और अंकुर मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके आधार पर इनका चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हो गया है। ये दोनों निशानेबाज मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब लिलौन से हैं और रविवार को क्लब में इनका स्वागत किया गया।

क्लब के कोच नदीम मंसूरी ने बताया कि नेशनल राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिग रेंज में नॉर्थ जोन शूटिग चैंपियनशिप हुई। इसमें भिक्का माजरा निवासी अवनीश मलिक पुत्र स्वर्गीय सहेंद्र पाल सिंह ने एयर पिस्टल जूनियर मैन स्पर्धा और आदमपुर गांव निवासी अंकुर मलिक पुत्र प्रविद्र मलिक ने एयर पिस्टल यूथ स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए स्थान पक्का कर लिया है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप 28 नवंबर से मध्यप्रदेश के भोपाल में शुरू होगी। दोनों खिलाड़ियों को नेशनल के लिए चयन होना बड़ी उपलब्धि है। स्वागत समारोह के दौरान कंवरपाल, शेखर, निखिल मलिक, सतपाल सिंह, विवेक कुमार, सुनील आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी