कार व बाइक में टक्कर, युवक की मौत

संवाद सूत्र, कांधला (शामली) : दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर गांव जसाला के निकट कार और बाइक की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:54 PM (IST)
कार व बाइक में टक्कर, युवक की मौत
कार व बाइक में टक्कर, युवक की मौत

संवाद सूत्र, कांधला (शामली) : दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर गांव जसाला के निकट कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों वाहनों की चपेट में आकर पैदल जा रहा एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने तीनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

जनपद बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के गांव ककड़ीपुर निवासी आशीष पुत्र योगेंद्र आर्मी में महाराष्ट्र के पुणे में जवान पद पर तैनात है। वह कई दिन पहले छुट्टी लेकर अपने घर आया था। बुधवार को जवान गांव के कुलदीप पुत्र रामबीर के साथ शिफ्ट डिजायर कार से किसी कार्य से शामली जा रहे थे। कार सवार युवक दिल्ली हाईवे पर क्षेत्र के गांव जसाला के निकट पहुंचे, तो शामली की और से आ रही बाइक से कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पशु चिकित्सक चंद्र प्रकाश निवासी सरकड़ा थाना धामपुर जनपद बिजनौर की मौके पर मौत हो गई। कार सवार कुलदीप और आशीष व पैदल जा रहा युवक शुभम पुत्र र¨वद्र निवासी आल्दी कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने तीनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जानकारी मृतक के परिवार के लोगों को दे दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी