कार सवार ने भैसा-बुग्गी में मारी टक्कर, किसानों ने हाईवे किया जाम

जागरण संवाददाता, शामली : दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग स्थित मिल में गन्ना तौलने जा रहे किसान की भैसा-ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 08:23 PM (IST)
कार सवार ने भैसा-बुग्गी में मारी टक्कर, किसानों ने हाईवे किया जाम
कार सवार ने भैसा-बुग्गी में मारी टक्कर, किसानों ने हाईवे किया जाम

जागरण संवाददाता, शामली : दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग स्थित मिल में गन्ना तौलने जा रहे किसान की भैसा-बुग्गी में ग्राम तिमरसा के निकट अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार सवार युवक व किसान के बीच कहासूनी हो गई। इसी बीच कार सवार युवक फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर शांत किया और कार्रवाई के आश्वासन पर किसान शांत होकर जाम समाप्त कर दिया।

मंगलवार को शामली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी बलबीर चौहान शाम को शामली चीनी मिल गन्ना तौलने जा रहा था। किसान जब शामली क्षेत्र के धर्मकाटा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बुलेरो ने भैंसा-बुग्गी में टक्कर मार दी, जिसमें भैंसे को चोट आ गई और बुग्गी क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि कार सवार युवक ने उसके भैंसे के सिर में हथौड़ा मार दिया। जब आसपास के लोग आए तो वह मौके से फरार हो गया। किसानों ने इस बीच यूपी-100 को घटना की सूचना दे दी। किसानों का आरोप कि घटना के बीस मिनट बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साएं किसानों ने दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया, लेकिन किसान आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। हालांकि बाद में आरोपित की गिरफ्तारी के आश्वासन पर किसानों ने जाम खोल दिया। इसके बाद ही मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।

chat bot
आपका साथी