ओवरलोड डंपर व ट्रक पकड़े

शामली: एआरटीओ ने शनिवार को चे¨कग अभियान चलाकर ओवरलोड एक दर्जन डंपर व ट्रकों को पकड़ा है। एआरटीओ मु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 11:18 PM (IST)
ओवरलोड डंपर व ट्रक पकड़े
ओवरलोड डंपर व ट्रक पकड़े

शामली: एआरटीओ ने शनिवार को चे¨कग अभियान चलाकर ओवरलोड एक दर्जन डंपर व ट्रकों को पकड़ा है।

एआरटीओ मुंशीराम ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर प्रतिदिन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को एसटी तिराहे पर चे¨कग की गई। इस दौरान हरियाणा से रोडी, डस्ट लेकर आने वाले एक दर्जन डंपर व ट्रकों को रोका गया। सभी में निर्धारित लोड से कई टन माल ज्यादा भरा हुआ मिला। इसके चलते सभी वाहनों का चालान कर दिया गया। वाहनों को एसटी तिराहा पुलिस चौकी स्टॉफ के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने खनन विभाग को भी चालान करने के आदेश दिए थे।

फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

शामली: कैराना के चर्चित शीबा-रिजवाना प्रकरण में फरार चल रहे दस आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। कैराना निवासी दिलशाद ने एएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2014 में उनकी बेटी शीबा व रिजवाना का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर शव फेंक दिए थे। इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दस आरोपित अभी फरार चल रहे है जबकि कई को जेल भेजा जा चुका है। फरार आरोपित फैसला करने का दबाव बना रहे है। परिजनों ने एएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी