सिर्फ दो दिन चलकर 'थक' गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

जागरण संवाददाता, शामली: स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण भी खत्म हो चुका है, लेकि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 10:27 PM (IST)
सिर्फ दो दिन चलकर 'थक' गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
सिर्फ दो दिन चलकर 'थक' गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

जागरण संवाददाता, शामली: स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण भी खत्म हो चुका है, लेकिन नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ अभियान को भूली ही है। जबकि, शहर की यह प्रमुख समस्या है और इसके कारण अक्सर जाम का दंश शहर को झेलना पड़ता है।

दिसंबर में पालिका ने 11 से 22 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान की योजना बनाई थी। लेकिन, दो दिन के बाद अभियान पर ब्रेक लग गया। तर्क दिया गया कि स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा और स्वच्छ सर्वेक्षण में व्यस्त हैं। लेकिन, जनवरी के अंतिम सप्ताह में ये काम भी निपट चुके हैं। गन्ने का सीजन है और अतिक्रमण, शायद ही ऐसा कोई दिन होता है, जब जाम न लगता हो। शहर की छवि जाम नगरी के रूप में प्रगाढ़ होती जा रही है, लेकिन जिम्मेदारों को सरोकार नहीं। औपचारिकता ही निभाई

दो दिन चले अभियान में ही सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की गई। इसमें अतिक्रमण करने वालों चेतावनी ही दी थी। न सड़कों पर रखा सामान जब्त हुआ और न ही किसी पर जुर्माना लगाया गया। इस पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र ¨सह ने पालिका अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। अतिक्रमण का हाल

सुभाष चौक, विजय चौक, फव्वारा चौक, दिल्ली रोड, बुढ़ाना रोड, भिक्की मोड, धीमानपुरा फाटक, जवाहरगंज मंडी, गांधी चौक, बड़ा बाजार, कबाड़ी बाजार, बैंड बाजार, मिल रोड आदि में इलाकों में सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। घरों एवं दुकानों के रैंप हद यानी नाली से भी आगे तक बनाए हुए हैं। इसके अलावा दुकानें सड़क किनारे तक लगाई जाती हैं। रेहड़ी-ठेली और अस्थाई दुकानें अलग से लगती हैं। पालिका की ओर से रेहड़ी-ठेली को सफेद पट्टी से पीछे खड़े होने के कहा था, लेकिन इसका भी पालन नहीं कराया जा सका। पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण वाहन भी सड़क किनारे खड़े रहते हैं।

इच्छाशक्ति की कमी

मोहल्ला गुजरातियान निवासी नरेश शर्मा का कहना है कि शहर में दोपहिया वाहन से चलना भी दूभर रहता है। अतिक्रमण के कारण राहगीरों को भी चलने के लिए जगह नहीं मिलती। सुमित बंसल, प्रताप ठाकुर कहना है कि अधिकारियों में इच्छाशक्ति की कमी है। अगर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अतिक्रमण हटाएंगे तो जनता का भी साथ मिलेगा। इन्होंने कहा..

जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान का नए सिरे से प्लान बनाएंगे। प्रशासन और पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा।

-सुरेंद्र यादव, अधिशासी अधिकारी, शामली

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। नगर पालिका से इस संबंध में बात कर जल्द अभियान शुरू कराएंगे।

-डॉ. प्रशांत, एसडीएम, शामली

chat bot
आपका साथी