नगर पालिका की दर्जनों दुकानों की हुई नीलामी

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे में रेलवे रोड पर नगर पालिका की दर्जनों दुकानों की नीलामी गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 10:32 PM (IST)
नगर पालिका की दर्जनों दुकानों की हुई नीलामी
नगर पालिका की दर्जनों दुकानों की हुई नीलामी

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे में रेलवे रोड पर नगर पालिका की दर्जनों दुकानों की नीलामी गुरुवार को पालिका प्रांगण में की गई। इस मौके पर तीन दुकान और दो हॉलों की नीलामी कस्बे के कई लोगों के नाम पर छोड़ी गई।

कस्बे के रेलवे रोड पर नगर पालिका की 17 दुकान और दो हॉल है। गुरुवार को नगर पालिका प्रांगण में नायब तहसीलदार कामेंद्र कुमार गुप्ता, लिपिक मोहम्मद अकरम, लिपिक अमरीश कुमार की मौजूदगी में दुकानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। बोली दाताओं के द्वारा पचास-पचास हजार रुपये सिक्योरिटी के जमा कराए गए थे। नीलामी बोली के दौरान कस्बा निवासी हरिमोहन के नाम एक हॉल की बोली एक लाख 31 हजार व दूसरे हॉल की बोली 71 हजार रुपये में छोड़ी गई, जबकि मेन फ्रंट की एक दुकान मनोज गुप्ता के नाम एक लाख पचास हजार व दूसरी दुकान मनोज पुत्र चमन के नाम एक लाख छियालीस हजार व तीसरी दुकान की बोली राकेश कुमार के नाम एक लाख 26 हजार रुपये में छोड़ी गई। 14 दुकानों की किसी ने बोली नहीं लगाई। नायाब तहसीलदार कामेंद्र गुप्ता ने बताया कि उक्त हॉल और दुकानों को दस-दस वर्ष के लिए तीन-तीन हजार रुपये किराए पर दी गई है।

chat bot
आपका साथी