बाजारों में उमड़ रही भीड़, संक्रमण का खतरा

कोरोना का खतरा टला नहीं है लेकिन अब सावधानी के प्रति लोग गंभीर नहीं दिख रहे। बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। शारीरिक दूरी का कहीं कोई पालन नहीं हो रहा। लोग मास्क लगाना भी जरूरी नहीं समझ रहे। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:28 PM (IST)
बाजारों में उमड़ रही भीड़, संक्रमण का खतरा
बाजारों में उमड़ रही भीड़, संक्रमण का खतरा

शामली, जागरण टीम। कोरोना का खतरा टला नहीं है, लेकिन अब सावधानी के प्रति लोग गंभीर नहीं दिख रहे। बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। शारीरिक दूरी का कहीं कोई पालन नहीं हो रहा। लोग मास्क लगाना भी जरूरी नहीं समझ रहे। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है।

कोरोना संक्रमण के अब अधिक केस नहीं आ रहे हैं, लेकिन पिछले दो दिन में चार संक्रमित मिल चुके हैं। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में केस बढ़ने से भी चिता बढ़ी है। वैसे तो कुछ लोग हमेशा से ही बचाव के प्रति संजीदा नहीं रहे, लेकिन सितंबर-अक्टूबर के बाद लापरवाही कुछ अधिक बढ़ी है। अब बहुत कम लोग मास्क लगाए दिखते हैं। दरअसल, पुलिस की सख्ती न होना भी इसकी बड़ी वजह है। हालांकि कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह का कहना है कि मास्क न लगाने वालों से जुर्माना लिया जा रहा है। अधीनस्थों को फिर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

वहीं, चिकित्सक डा. राजेंद्र सिंह सिघल का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी का पालन करना जरूरी है। लापरवाही से संक्रमण की चपेट में आने का खतरा रहता है और ऐसा होने पर हमें पछताना ही पड़ेगा। सावधानी बरतें और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग-व्यायाम करते रहें। काढ़े का सेवन करें, लेकिन बहुत अधिक मात्रा में नहीं। संतरा, केला, अनानास आदि फलों का सेवन करते रहें। अगर बुखार, खांसी-जुकाम, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण आते हैं तो चिकित्सक को दिखाएं। एक कोरोना संक्रमित मिला, सक्रिय केस छह

जागरण संवाददाता, शामली : जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का एक केस मिला है। एक संक्रमित के ठीक होने के बाद सक्रिय केस छह हैं। अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3660 है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक हजार से अधिक लोगों की एंटिजन जांच की। 375 सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। रविवार और सोमवार को दो-दो कोरोना संक्रमित मिले थे। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। साथ ही कार्ययोजना के अनुसार जांच प्रतिदिन हो रही है।

chat bot
आपका साथी