भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से जनजीवन ठिठका

जागरण संवाददाता, शामली : तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गर्म लू के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 06:18 PM (IST)
भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से जनजीवन ठिठका
भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से जनजीवन ठिठका

जागरण संवाददाता, शामली :

तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गर्म लू के थपेड़ों, उमस और तरबतर पसीनों में आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में सर्वाधिक परेशानियों का सामना बुजुर्ग व नवजात शिशुओं को करना पड़ रहा है। लोग बाहर निकलने से पहले चेहरा ढककर व छाता लेकर चल रहे है। हालात यह है कि पारा बढ़ने के साथ ही तेज धूप ने लोगों के चेहरों की रंगत उड़ा दी है। दोपहर के समय बाजारों से रौनक गायब रहती है तो वहीं गर्मी से बचाव के लिए एसी कूलर व पंखे भी इन दिनों जवाब दे रहे है।

शुक्रवार को सुबह सवेरे से ही गर्म मौमस रहा। भीषण गर्मी के साथ बढ़ती उमस में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय गर्मी असहनीय रही। वहीं उमस होने से कपड़े शरीर से चिपके रहे। दोपहर के समय गर्मी बेतहाशा हो जाती है। वहीं हवा न चलने से गर्मी अधिक महसूस होती है।

लोगों का कहना है कि लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। इससे सड़कों पर निकला मुश्किल हो जाता है। गर्मी के चलते बाजार सुनसान पड़े रहते है। लोग दोपहर में बच्चों के साथ घरों में कैद रहते है ताकि गर्मी से बचा जा सके। गर्मी बढ़ने से एसी व कूलर भी सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे है। गर्मी के चलते शीतल पेय पदार्थों की डिमांड भी बढ़ रही है। लस्सी, कोल्ड ¨ड्रक्स, जूस आदि की बिक्री पिछले दिनों की अपेक्षा एकाएक बढ़ी है।

जूस विक्रेता आनंद शर्मा कहते है कि गर्मी अधिक हो रही है, यहीं वजह है कि दो दिन से उनकी सेल 20 फीसद तक बढ़ चुकी है। गर्मी से बचाव को सामजिक संस्थाएं ठंडे पानी के प्याऊ भी लगा रही है। चिकित्सक गर्मी से बचाव के लिए इन दिनों पानी का प्रयोग अधिक व धूप से बचने की सलाह दे रहे है।

chat bot
आपका साथी