सुरक्षा के बीच अदा की जुमे की नमाज

शामली जेएनएन पवित्र रमजान-उल-मुबारक के बाद जुमे की नमाज के दौरान एक बार फिर पुलिस सुरक्षा में तैनात नजर आई। पुलिस ने कहा कि किसी और वजह से नहीं बल्कि आम जनता की सुरक्षा ही उनकी जिम्मेदारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज से ही शामली बस स्टैंड वाली मस्जिद सहित कई मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 10:39 PM (IST)
सुरक्षा के बीच अदा की जुमे की नमाज
सुरक्षा के बीच अदा की जुमे की नमाज

शामली, जेएनएन: पवित्र रमजान-उल-मुबारक के बाद जुमे की नमाज के दौरान एक बार फिर पुलिस सुरक्षा में तैनात नजर आई। पुलिस ने कहा कि किसी और वजह से नहीं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा ही उनकी जिम्मेदारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज से ही शामली बस स्टैंड वाली मस्जिद सहित कई मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी। जहां अकीदतमंदों के नमाज अदा करने तक पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात रही। पुलिसकर्मियों ने मस्जिदों के आसपास लोगों की भीड़ जमा नहीं होने दी तथा अकीदतमंदों को परेशानी न हों, इसलिए जाम की स्थिति नहीं बनने दी गई और वाहनों को निकलवाया गया। गौरतलब है कि पवित्र रमजान-उल-मुबारक में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता था। एक बार फिर सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम जनता की सुरक्षा ही प्रथम प्राथमिकता हैं।

chat bot
आपका साथी